NZ vs WI 1st T20I Prediction in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? देखें रन, विकेट और विजेता की पूरी रिपोर्ट

Published - 05 Nov 2025, 09:32 AM | Updated - 05 Nov 2025, 09:34 AM

NZ vs WI 1st T20I Prediction
NZ vs WI 1st T20I 2025

NZ vs WI 1st T20I Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज T20 श्रृंखला का आगाज होने जा रहा है आज श्रृंखला का पहला मैच ईडन पार्क ऑकलैंड न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम इस दौरे पर 5 T20 मैच 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीमों की कोशिश इस पहले मैच को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज हेड-टू-हेड आंकड़े:

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 7 मैच जीता है।

यह भी पढ़ें: NZ vs WI 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 में कौन मारेगा बाजी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज हालिया प्रदर्शन:

न्यूजीलैंड टीम ने T20 फॉर्मेट में पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं दूसरे तरफ वेस्टइंडीज ने T20 फॉर्मेट में अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज ने हाल ही में बांग्लादेश को 3-0 से हराया है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला 1-0 से हारी है।

न्यूजीलैंड LLLWW
वेस्टइंडीज WWWWL

NZ vs WI 1st T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला T20 ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 184 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 157 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs57 Runs48 Runs
10 Overs92 Runs82 Runs
15 Overs135 Runs130 Runs
20 Overs175 Runs181 Runs

पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
शाई होप55(36), 46(28), 12(19)40-60 रन
रचिन रविंद्र46(37), 54(58), 17(17)40-60 रन
  • शाई होप: वेस्ट इंडीज टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। इस मैच में भी अर्धशतक लगा सकते हैं।
  • रचिन रविंद्र: न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हैं इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी अच्छी पारी खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जेसन होल्डर2-20, 0-39, 4-201-2 विकेट
ज़कारी फाउलकेस2-27, 1-33, 4-411-2 विकेट
  • जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज टीम के अनुभवी ऑलराउंडर है। बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।
  • ज़कारी फाउलकेस: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

NZ vs WI 1st T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड टीम को इस मैच में घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा और वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला भी जीती है जिससे टीम का मनोबल ऊपर है और इस मैच में भी न्यूजीलैंड टीम आगे नजर आ रही है।

वेस्टइंडीज टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस श्रृंखला में भी अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज की कमजोरी बल्लेबाजी में स्थिरता की कमी रही है। वेस्टइंडीज आगामी T20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रंखला में अपने सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी।

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड टीम: डेवॉन कॉनवे (विकेट कीपर), रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर ©, ज़कारी फाउलकेस, काइल जैमीसन, जैकब डफी

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एकीम ऑगस्टे, एलिक अथानाज़, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, जेडेन सील्स, मैथ्यू फोर्डे

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर ©, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), टिम सेफर्ट (विकेट कीपर), टिम रॉबिन्सन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ज़कारी फाउलकेस, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, रचिन रविंद्र, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, नाथन स्मिथ और काइल जैमीसन।

वेस्टइंडीज: शाई होप © (विकेटकीपर), अमीर जांगू (विकेटकीपर), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, खैरी पियरे, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर, मैथ्यू फोर्डे, अकील होसेन और जेडन सील्स।

Tagged:

New Zealand cricket team West Indies Cricekt Team New Zealand vs West Indies NZ vs WI NZ vs WI 1st T20I NZ vs WI 1st T20I Prediction

पहला मैच 5 नवंबर को ईडन पार्क ऑकलैंड न्यूजीलैंड में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

न्यूजीलैंड की घरेलू परिस्थिति उसे थोड़ी बढ़त दे सकती है।