न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (NZ vs SL) टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। वीरवार यानी 9 मार्च से दो टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला के पहले मुकाबले का आगाज हुआ। क्राइस्टचर्च में शुरू हुए इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद टीम ने सभी की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। पहला दिन की समाप्ति तक टीम बी स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन लगा दिए। आइए जानते हैं पहले मैच के पहले दिन का क्या रहा हाल?
NZ vs SL: करुणारत्ने-कुसल के अर्धशतक ने मचाया तहलका
पहले मैच (NZ vs SL) के पहले दिन में कप्तान और सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने धमाकेदार पारी खेल अर्धशतक जमाया और 87 गेंदों का सामना कर 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौकों निकले। इनके अलावा शीर्षक्रम में धमाल मचाने वाले कुसल मेंडिस रहे। जिन्होंने गजब की बल्लेबाजी कर 104 के स्ट्राइक रेट से 16 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। वहीं, अनुभवी दिनेश चंडीमल ने भी 39 रन की प्रभावशाली पारी खेली, जबकि ओशादा फ़र्नांडो ने महज 13 रन बनाए। पहले दिन का खेल समाप्त घोषित होने तक धनंजय डी सिल्वा (39) और कसुन राजिथा (16) क्रीज पर मौजूद थे।
NZ vs SL: ऐसी रही कीवी की गेंदबाजी
जहां मैच के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया वहीं कीवी गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि, टिम साउदी ने अपनी किफायती गेंदबाजी से टीम को कई जरूरी विकेट दिलाई। उन्होंने 44 रन खर्च करते हुए 3 अहम सफलताएं हासिल की। उन्होंने ओशादा, कुसल और दिनेश को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मैट हेनरी भी दो विकेट अपने नाम की। करुणारत्ने और एंजलों (47) को पवेलियन भेजने वाले मैट रहें। निरोशन दिकवेल (7) को आउट कर ब्रेसवेल ने भी अपना खाता खोला। मैच का पहला दिन खत्म होने के बाद मेहमान टीम श्रीलंका इस समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
श्रीलंका की जीत बनेगी टीम इंडिया का काल
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले का सीधा असर भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के इरादों पर पड़ने वाला है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही निर्णायक मुकाबले के लिए क्वालिफ़ाई कर चुका है। वहीं भारत 60.29 परसेंटेज पॉईंटस और श्रीलंका 53.33 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। लिहाजा अगर श्रीलंका अपना मुकाबला जीत जार है और टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट हार जाती है तो लंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: ज़ानें अब किस शर्त पर टीम इंडिया खेल पाएगी WTC फाइनल, समझें भारत के FINAL में पहुंचने का पूरा गणित