SL vs NZ: T20 का थ्रिलर, टिम सेफर्ट ने तूफानी पारी खेल महज 14.4 ओवर में खत्म किया मुकाबला, 9 विकेट से न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
SL vs NZ Match Report

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल में मंगलवार को खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 9 विकेट और 32 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो एडम मिल्ने रहे. जिन्होंने 5 विकेट लेकर श्रीलंका की कम बैकफुट पर धकेल दिया.

न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट से श्रीलंका को करारी शिकस्त

Image

न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला था. क्योंकि श्रीलंका ने पहला टी20 मैच सुपर ओवर में जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी  थी. यह मैच जीतते ही श्रीलंका सीरीज पर कब्जा जमा लेता. लेकिन न्यूजीलैंड ऐसा होने नहीं दिया और मेहमान टीम के सपनों पर पानी फेर दिया.

बुधवार को डुनेडिन में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड दो खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया. पहले एडम मिल्ने (Adam Milne) ने  5 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी कमर तोड़ दी.

उसके बाद टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए लंकाई गेंदबाजों को होश उड़ा दिए. सेफर्ट ने नाबाद रहते हुए  43 गेंदों में 79 पारी खेलते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी.

NZ vs SL: एडम मिल्ने की आंधी में उडी श्रीलंका

Image

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में श्रीलंका शुरूआत से ही मैच से बाहर रखा. क्योंकि श्रीलंका अच्छी शुरूआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और  कुसल मेंडिस महज 29 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. जबकि कुशल परेरा 35 और डी सिल्वा ने 37 रनों का पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की.

लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाद एडम मिल्ने (Adam Milne) ने किसी भी लंकाई खिलाड़ी को जमने का मौका नहीं दिया. एडम मिल्ने ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा बेन लिस्टर ने 2, शिपली, रचिन रवींद्र और जेम्स निशम ने 1-1 विकेट हासिल किए. अब सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला क्वींसटाउन में 8 अप्रैल को खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: “मैनें कहा जाओ एंजॉय करो…”, जीत के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, DC को हराने के बाद दिया अजीबो गरीब बयान

Adam Milne Tim seifert NZ vs SL