न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली गई। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते सोमवार यानी 19 मार्च को वैलिंग्टन के बैसिन रिसर्व में समाप्त हुआ। इस मुकाबले को कीवी टीम ने टिम साउथी कप्तानी में पारी और 58 रनों से श्रीलंकाई टीम को कभी नहीं भूले जाने वाली हार थमाई। इस मुकाबले को जीत कर कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वहीं इस हार के साथ ही करूणारत्ने एंड कम्पनी का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है।
न्यूजीलैंड ने लंकाई टीम को दी करारी शिकस्त
पहली पारी में 580 रनों का पीछा करने उतरी लंकाई टीम (NZ vs SL) ने घुटने टेक दिए। कीवी टीम के गेंदबाज मेंहमान टीम पर ऐसी हावी हुई कि 164 रनों पर ही ढे़र हो गई। पहली पारी में केवल कप्तान करूणरत्ने ही अर्धशतकीय पारी खेल सके थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें फॉल-ऑन का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद दूसरी पारी में कुछ हद तक लंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजो का सामना काफी सयंम से किया।
लेकिन, इस पारी में भी उनकी एक नहीं चली और एक -एक कर ताश के पत्तो की तरह बिखर गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला पारी और 58 रनों से अपने नाम किया। दूसरी पारी में लंकाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 98 रन धनंजय दी सिल्वा के बल्ले से आए। इसके अलावा करूणरत्ने 51, कुशल मैंडिस, 50 और दिनेश चंडीमल ने 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन सब की पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
वहीं इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट दोनों पारियों को मिलाकर 4-4 विकेट माट हैनरी और टिम साउथी ने चटकाए। इस मैच में ताबड़तोड बल्लेबाजी करने के लिए हैनरी निकल्स मैन ऑफ द मैच रहे। इशके अलावा सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
NZ vs SL: केन विलियमसन और निकल्स ने जड़ा दोहरा सैकड़ा
न्यूजीलैंड टीम (NZ vs SL) के कप्तान टिम साउथी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम के गेंदबाजो की जमकर सुताई की। कॉन्वे और टॉम लेथम की सलामी जोड़ी पारी की शुरूआत करने के लिए मैदान पर उतरी। हालांकि, लेथम क रूप में 87 रनों के स्कोर पर कीवी टीम को पहला झटका लगा था। वहीं उनके साथी खिलाड़ी कॉन्वे 78 रनो की शानदार पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद जो उससे लंकाई टीम सकते में आ गई।
केन विलियमसन और हैनरी निकल्स की जोड़ी ने बोर्ड पर 294 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर कीवी टीम के स्कोर को 580 रन तक पहंचाया। इस दौरान दोनों ही धुृरंधर खिलाड़ियों ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। टिम साउथी ने 4 विकेट के नुकसान पर 580 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। वहीं विलियसम ने 215 और निकल्स ने नाबाद 200 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
यह भी पढ़े: “मेरे विकेट के बाद”, 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार, तो रोहित शर्मा ने झाड़ा पल्ला, खुद को नहीं इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा