T20 में रोमांच की हदें हुई पार, सुपर ओवर में चमका श्रीलंका का स्टार बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के जबड़े से छीन ली हारा हुआ मैच
Published - 02 Apr 2023, 05:34 AM

Table of Contents
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन ही बना सकी. जिसके चलते यह मैच टाई हो गया. वहीं इस रोमांचक मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने बाजी मार ली.
NZ vs SL: सुपर ओवर में श्रीलंका ने जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेले गए पहले टी20 में फुल रोमांच देखने को मिला. दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए. जिसकी वजह से मैच सुपर ओवर मे प्रवेश कर गया. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 8 रन ही बना सकीं.
वहीं इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस और असलंका को भेजा गया. जिन्होंने सुपर ओवर में 3 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. इस जीत के बाद श्रीलंका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली.
NZ vs SL: श्रींलकाई खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनजे और टेस्ट सीरीज में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टी20 सीरीज में लंका ने अपने शानदार प्रदर्शन से बता दिया कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
श्रीलंका ने पहले विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए. जिसमें कुसल परेरा ने 53 और चरिथ असलंका 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं वनिंदु हसरंगा ने अंत में पॉवर हिटिंग करते हुए मेजबान टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने 190 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों में 21 ठोक डाले. जोकि कीवी टीम को अंत में काफी भारी पड़े.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लंका के सामने टेके घुटने
न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस मुकाबले में थोड़ा फिका नजर आया. क्योंकि विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी सलामी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. क्य़ोंकि चैड बॉवेस 2 और टिम साइफ़र्ट बिना खाता खोले पवेलियान लोट गए. हालांकि मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल 66 और मार्क चैपमैन 33 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाले की कोशिश की, लेकिन वह अपनी टीम की नैय्या पर नहीं कर सके.
वहीं न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान टॉम लैथम ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. ऐडम मिल्न ने 10 ओवरों में 42 रन, बेंजामिन लिस्टर ने 43 और हेनरी शिपली 10 ओवरों में 43 रन लुटाए. इन सभी गेंदबाजों के हिस्से में केवल 1-1 ही विकेट आया. जबकि जिमी नीशम 2 विकेट लेने में सफल रहे.
यह भी पढ़ें: माता रानी के सबसे बड़े भक्त हैं यह 4 खिलाड़ी, लिस्ट में विदेशी खिलाड़ियों को देख चौंक जाएंगे आप
Tagged:
tom latham dasun shanaka NZ vs SL