NZ vs SCO: स्कॉटलैंड के खिलाफ 254 रनों की पारी खेल टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 102 रन से जीता दूसरा T20 मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Scotland vs New Zealand, 1st T20I

एडिनबर्ग में खेले जा रहे दूसरे T20I में स्कॉटलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ vs SCO) ने 254/5 का स्कोर बनाया, जो कि टी20ई में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर है, जिसमें 102 रनों की विशाल जीत दर्ज की और 2-0 से श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। निर्धारित 20 ओवरों में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों के दम पर कीवी टीम ये बड़ा स्कोर हासिल किया था। जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को कीवी टीम ने 68 रनों से अपने नाम कर लिया था।

NZ vs SCO: कीवी टीम ने T20 क्रिकेट में किया नया मुकाम हासिल

NZ vs SCO

दूसरे टी20 मुकाबले (NZ vs SCO) में टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज 28 और 6 रन बनाने में सफल हुए। हालांकि चैपमैन (83) के आउट होने के बाद ब्रेसवेल (61) की अर्धशतकीय पारी ने टीम की नैया को डूबने से बचाया। अंत में 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल नीशम ने टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।

जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ये स्कोर हासिल नहीं कर सकी और 102 रन से मुकाबला गंवा दिया। इस जीत के साथ, न्यूजीलैंड ने अपने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सर्वोच्च टी20ई स्कोर 254-5 दर्ज किया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 243-5 था। वहीं अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278-3 के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया था।

NZ vs SCO: मार्क चैपमैन ने खेली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

Mark Chapman

मार्क चैपमैन ने आखिरी बार 2021 में एक T20I खेला था, लेकिन अब अवसर मिलने के साथ, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसे पूरी तरह से भुना लिया। नंबर 3 पर खेलते हुए, चैपमैन ने पावरप्ले के ओवरों के अंदर 15 गेंदों में 23 रन बनाए, लेकिन डेरिल मिशेल के ओवर से उन्होंने अपना असली गेम दिखाया। चैपमैन ने 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 83 रन की पारी खेली। जब चैपमैन 16वें ओवर में आउट हुए तो न्यूजीलैंड (NZ vs SCO) 175/4 और कुल 220 रन के लक्ष्य के साथ आउट हुआ।

NZ vs SCO