NZ vs SA: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है. ऐसे में आज यानि 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड (NZ vs SA) के बीच सुपर 12 से पहले एक वॉर्मअप मैच खेला गया. जिसमें अफ्रीकी टीम ने आसानी से 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. कीवी टीम के बल्लेबाज़ साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ी क्रम को खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे.
NZ vs SA: 99 रन पर ऑल आउट हुई न्यूज़ीलैंड
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ (NZ vs SA) T20 वर्ल्डकप के अभ्यास मैच में महज़ 98 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई ओर 17.1 ओवर में ही 98 रनों लके स्कोर पर सिमट गई.
न्यूज़ीलैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने टीम के लिए सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए. वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों की बात करें तो, लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज सबसे सदाफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने 3 ओवर में 5.66 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके.वहीं तबरेज़ शम्सी और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा और एडन मारक्रम को भी 1-1 सफलता मिली.
NZ vs SA: राइली रूसो ने अर्धशतक जड़कर जिताया मैच
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ राइली रूसो ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विश्वकप के वॉर्म अप मैच में एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से जीत दिलाई है. उन्होंने नाबाद 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया है.
उन्होंने 32 गेंदों का सामना कर 168.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का भी शामिल थे. वहीं रीज़ा हेंड्रिक्स ने भी 27 रनों की अच्छी पारी खेली जबकि एडन मारक्रम ने नाबाद 16 रन बनाए. इसके अलावा कीवी टीम की तरफ से ईश सोढ़ी को सिर्फ 1 सफलता मिली.बहरहाल, 11,2 ओवर में ही साउथ अफ्रीका ने 99 रनों का मामूली सा लक्ष्य 9 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया.