केन विलियमसन ने बदला 92 साल पुराना इतिहास, न्यूज़ीलैंड ने अफ्रीका को 7 विकेटों से रौंदा, पहली बार हुआ ये कारनामा
Published - 16 Feb 2024, 06:20 AM
Table of Contents
हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। सेडॉन पार्क में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई प्रोटियाज़ टीम ने 242 पारियों में ऑलआउट हो गई। जवाब में कीवी टीम ने 211 रन बनाए। फिर मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 235 रन बनाए और 269 रन का टारगेट सेट किया। न्यूजीलैंड टीम (NZ vs SA) ने इस लक्ष्य को 77.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
NZ vs SA: रूआन डीस्वार्ट ने जड़ा अर्धशतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Ruan-de-Swardt-1024x682.webp)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चार रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज क्लाइड फोर्टिन गोल्डन डक आउट हुए। कप्तान नील ब्रांड 25 रन बना सके। रैनार्ड वान टोंडर ने 32 रन, ज़ुबैर हमज़ा ने 20 रन, डेविड बेडिंघम ने 39 रन और शॉन वॉन बर्ग ने 38 रन का योगदान दिया।
कीगन पीटरसन, डेन पीट और शेपो मोरेकी क्रमशः 2 रन, 4 रन और 4 रन ही बना सके। जहां एक तरफ इन बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया, वहीं रूआन डीस्वआर्ट ने 64 रन की तूफ़ानी पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने सर्वाधिक चार विकेट झटकाई। रचिन रवींद्र ने तीन विकेट निकाली। टिम साउदी, मैट हेनर और नील वैगनर के हाथ एक-एक विकेट लगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
डेन पीट ने खोला पंजा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/nz-vs-sa-1024x682.webp)
न्यूजीलैंड की पहली पारी में डेन पीट ने पंजा खोला और बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम, केन विलियमसन, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और नील वैगनर का विकेट झटकाया। इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 40 रन, 43 रन, 36 रन, 4 रन और 33 रन बनाए। केन विलियमसन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहें। ड्वेन कॉनवे खाता तक नहीं खोल सके। टॉम ब्लंडल 4 रन और टिम साउदी 5 रन बनाकर आउट हुए। डेन पैटरसन ने तीन विकेट ली। शेपो मोरेकी ने भी एक विकेट चटकाया।
डेविड बेडिंघम की तूफ़ानी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/david-bendigham-1024x682.webp)
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में डेविड बेडिंघम ने अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया। उन्होंने 141 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से टीम 235 रन बनाने में कामयाब हुई। कप्तान नील ब्रांड के बल्ले से 34 रन निकलें, जबकि कीगन पीटरसन 43 रन और ज़ुबैर हमज़ा 17 रन बनाकर आउट हुए।
अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सका। न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्क ने शानदार गेंदबाजी की। वह इस मैच में पंजा खोलने वाले दूसरे गेंदबाज रहें। ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट ली। मैट हैनरी, रचिन रवींद्र और नील वैगनर एक-एक विकेट झटकाई।
NZ vs SA: केन विलियमसन ने दिलाई न्यूजीलैंड को जीत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Kane-Williamson-1024x682.webp)
चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी में कमाल की रही। इस दौरान केन विलियमसन और विल यंग के बल्ले ने जमकर आग उगली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 152 रन की नाबाद साझेदारी हुई। केन विलियमसन ने 133 रन बनाए, जबकि विल यंग के खाते में 60 रन दर्ज हुए। टॉम लेथम 30 रन, ड्वेन कॉनवे 17 रन और रचिन रवींद्र 20 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, केन विलियमसन और विल यंग की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 269 रन बनाए और सात विकेट से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर