T20 सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 2 महीने बाद इस दिग्गज की वापसी

Published - 07 Jan 2024, 11:24 AM

NZ vs PAK: T20 सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, 2 महीने बाद इस...

NZ vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाउ 5 मैचों की टी 20 सीरीज (NZ vs PAK) खेलनी है. ये सीरीज 12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम में एक अनुभवी गेंदबाज की वापसी हुई है. वहीं बतौर कप्तान भी न्यूजीलैंड की टीम में बदलाव दिख रहा है.

केन विलियमसन की बतौर कप्तान वापसी

Kane Williamson
Kane Williamson

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए केन विलियमसन बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं. हालांकि वे 1,2 और फिर 3, 4 मैच खेलेंगे. IPL 2023 में इंजरी के बाद से विलियमसन की जगह कई खिलाड़ियों ने टी 20 फॉर्मेट में कीवी टीम की कमान संभाली लेकिन पाकिस्तान सीरीज के लिए बोर्ड ने एक बार फिर विलियमसन को जिम्मेदारी दे दी है.

इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स को मौका

Daryl Mitchell
Daryl Mitchell

सीरीज में न्यूजीलैंड ने बतौर बल्लेबाज फिन एलेन, डेरिल मिचेल, जोश क्लार्कसन को मौका दिया है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉन्वे और टिम सिफर्ट को मौका दिया गया है. वहीं ऑलराउंडर के रुप में मार्क चैपमेन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर को मौका दिया गया है.

इन गेंदबाजों को मिला मौका

Tim Southee
Tim Southee

पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में मैट हेनरी (Matt Henry) की वापसी हुई है. हेनरी भारत में खेले गए विश्व कप के दौरान इंजर्ड हो गए थे. इसके साथ ही टीम में बेन सियर्स, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी को मौका दिया गया है. घोषित टीम में कप्तान विलियमसन के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी 5 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

NZ vs PAK: 5 टी 20 मैचों की लिए न्यूजीलैंड का 15 सदस्यीय दल

केन विलियमसन (कप्तान) (1,2,4,5 मैच के लिए), फिन एलेन, मार्क चैपमेन, जोश क्लार्कसन (तीसरे मैच के लिए), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन (तीसरे, चौथे, पांचवें मैच के लिए), मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स (1 और 2 मैच के लिए), टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान को हल्के में लेकर हुआ भारत की C टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, उमरान और वेंकटेश की वापसी

ये भी पढ़ें- बुमराह-शमी पर आई बड़ी मुसीबत, घंटेभर में अगरकर ने ढूंढ निकाला 160kmph की रफ्तार वाला गेंदबाज, रणजी में झटके 7 विकेट

Tagged:

Matt Henry NZ vs PAK