NZ vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई। फाइनल में अपने पैर जमाने की जंग में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए इस मैच में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जहां उन्होंने संयुक्त रूप से अपने निर्धारित 20 ओवर में 152 रनों आंकड़ा हासिल किया है। जो की किसी भी लिहाज से पाकिस्तान की बल्लेबाजी को रोकने के काफी नहीं था, सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 105 रनों की साझेदारी के साथ इस लक्ष्य को बौना कर दिया। अंत में पाक टीम ने 8 विकेटों से जीत दर्ज करते हुए टी20 विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को दी शानदार शुरुआत
न्यूज़ीलैंड के लिए टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कतई भी सही साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज फिन एलन(4) ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए पहली ही गेंद पर चौका जरूर जड़ा। लेकिन शाहीन अफरीदी ने इसका जवाब देते हुए उन्हें तीसरी ही गेंद पर चलता कर दिया। इसके बाद केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे(21) ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 37 रनों की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर कॉनवे को मिड ऑफ के हाथों में से एक रन चुराने की कोशिश करना भारी पड़ गया। क्योंकि शबाद खान के रॉकेट थ्रो ने उन्हें चलता कर दिया।
NZ vs PAK: डैरल मिचेल ने संभाली न्यूज़ीलैंड की पारी
नंबर-4 पर आए ग्लेन फिलिप्स पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। क्योंकि वह अब तक शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आ रहे थे। लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला शांत रहा। स्पिनर मोहम्मद नवाज ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। एक छोर पर केन विलियमसन(46) लगातार विकेटों का पतन देख रहे थे। जिसके कारण उनके रन बनाने की गति पर भी असर पड़ा। आखिरकार उन्हें डैरल मिचेल का साथ मिला, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में पाकिस्तान पर पलटवार करना शुरू किया।
मिचेल और केन ने 69 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन शाहीन ने इसने सेंधमारी करते हुए विलियमसन को चलता कर दिया। फिर भी मिचेल ने अपना प्रहार जारी रखा, उन्होंने 35 गेंदों में 53 रन बनाए। जिसके बूते न्यूज़ीलैंड टीम 152 का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपने दम पर पाकिस्तान को दिलाई जीत
152 रनों का लक्ष्य सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड की पिच पर चुनौती पूर्ण हो सकता था, साथ ही कीवी टीम की गेंदबाजी भी इस मुकाबले में बने रहने का दमखम रखती थी। लेकिन मोहम्मद रिजवान(57) और बाबर आजम(53) ने पूरे टूर्नामेंट में पड़े अपने रनों के सूखे को सेमीफाइनल में खत्म करने की कसम खाई थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से न्यूज़ीलैंड पर दबाव बनाना शुरू किया और पहले 6 ओवर के पावरप्ले का इस्तेमाल करते हुए 55 रन बनाए।
बाबर-रिजवान ने पहले विकेट के लिए ही 105 रनों की साझेदारी कर दी थी। जिसके बाद नतीजा महज औपचारिकता बनकर रह गया। अंत में मोहम्मद हारिस(30) की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने पाक की जीत पर मुहर लगाई, अब पाकिस्तान फाइनल में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल के विजेता से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउन्ड में 13 नवंबर को भिड़ने वाला है।