NZ vs NED: विश्व कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. फैंस जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. इस टर्नामेंट का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इटंरनेशनल स्टेडियन में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) और स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) मैदान पर आ चुके हैं. दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछला गया. लेकिन सिक्का स्कॉट एडवर्ड्स के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
NZ vs NED: टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने चुनी गेंदबाजी
इस मुकाबले (NZ vs NED) में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. न्यूजीलैंड की टीम नीदरलैंड्स के बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. क्योंकि नीदरलैंड्स को भले अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना कर ना पड़ा हो, लेकिन इस टीम ने अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दांत खट्टे कर दिए थे.
नीदरलैंड्स ने शानदार गेंदबाजी से चलते पाकिस्तान के विशाल बैटिंग ऑर्डर को 286 रनों पर ढेर कर दिया था. जबकि न्यूजीलैंड की टीम भी अच्छी लय में नजर आ रही है. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में गतचैंपियन इंग्लैंड 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. बदा दें कि दोनों ही टीमें विश्व कप में 1-1 मुकाबला खेल चुकी है. जिसमें न्यूजीलैंड को जीत और नीदरलैंड्स को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह देखने दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम जीत का रथ जारी रखेगी.या नीदरलैंड्स इस किले को भेदने का काम करेगी.
NZ vs NED: किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किसी टीम को कमतर नहीं समझा जा सकता है. क्योंकि नीदरलैंड्स ने क्वालिफायर मुकाबले में बड़ी टीमों को हराकर यहां पहुंची है. अगर मैच में बात की जाए कि कौन-सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है? तो ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है. अभी तक वनडे में दोनों टीमों का 2 बार आमना-सामना हुआ.
जिसमें न्यूजीलैंड ने सभी मैचों में जीत हासिल की है, जबकि नीदरलैंड्स को सभी मुकाबलो में शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बात करें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की तो पिछले मैच में हार के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने लोगान वान बीक को बाहर कर साइब्रांड एंगलब्रेट को मौका दिया है. साथ ही साकिब जुल्फिकार की जगह अंतिम ग्यारह में रियान क्लेन को शामिल किया है. जबकि न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर ये है कि इस मुकाबले में भी केन विलियमसन की वापसी नहीं हो सकी है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
न्यूजीलैंड्स की प्लेइंग-XI: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
नीदरलैंड की प्लेइंग-XI: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन