सीरीज जीतने के बाद Arshdeep Singh ने दर्शकों को किया सैल्यूट, तो चहल ने की ट्रॉफी के साथ मस्ती, ड्रेसिंग रूम से वायरल हुआ जश्न का VIDEO∼
NZ vs IND: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को उनकी ही सरजमीं पर टी20 सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी. इस श्रृंखला में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, जो काफी सही फैसला भी साबित हुआ. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के फैंस के लिए यह जीत खुशी से कम नहीं है. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या की मेजबानी में मिली इस जीत के बाद फैंस के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी खुश नजर आए औऱ ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने इसका जश्न भी मनाया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Team India ने सीरीज जीतकर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ़ युवा खिलाड़ियों ने अपने चयन को सही साबित करते हुए सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी ने जिस तरह मैच में वापसी कराई वो कमाल की थी. वहीं हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाज़ी के जरिए फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका और टीम इंडिया ने 1-0 से इस सीरीज को अपने नाम कर लिया.
जीत के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रहे युवा हार्दिक एंड कंपनी ने डग आउट में अपने साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. इसके अलावा वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि अर्शदीप सिंह ने पहले स्टेडियम में बैठे दर्शकों को सैल्यूट किया और फिर धवन के स्टाइल में फैंस को मनोरंजन भी किया. इतना ही नहीं ड्रेसिंग रूम में ट्रॉफी के साथ चहल समेत सभी खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए.
https://t.co/9sty6dZAmd #INDvsNZ #arshdeepsingh #t20win
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 23, 2022
तीसरे मुकाबले बारिश की दखल के चलते NZ vs IND 1-0 से करना पड़ा संतोष
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो न्यूज़ीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND) इस शृंखला पर शुरुआत से ही बारिश का साया मंडरा रहा था, जिसका असर 22 नवंबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में देखने को मिला. इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम के चलते तीसरा मैच टाई करार दिया गया.
मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 9 ओवर का खेल होने तक 75 रन बनाए, जिसकी दरकार थी, लिहाजा किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं गया है, वहीं दूसरा मुकाबला जीतने के चलते भारत को सीरीज का विजेता घोषित कर दिया गया.