न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में टीम की नईया डुबो सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक की वजह से गंवाया था वर्ल्ड कप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में टीम की नईया डुबो सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक की वजह से गंवाया था वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने की तैयारियों में लग गई है। न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे  के लिए आराम दिया गया है। वहीं रोहित की गैर-मौजूदगी में टी20 सीरीज (NZ vs IND) में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। टी20 विश्वकप 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन भारतीय खेमे में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम के टी20 सीरीज जीतने के सपने को चकनाचूर कर सकते हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (NZ vs IND) में टीम इंडिया की हार का कारण बन सकते हैं। तो आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर......

NZ vs IND: टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हार का कारण बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार

NZ vs IND

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बहुत ही खराब प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वह कई मुकाबलों में टीम की हार का मुख्य कारण साबित हो रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कप्तान द्वारा कई मौके मिले, लेकिन वह इन मौकों का फायदा उठाने में पूरी तरह से फेल हुए। एशिया कप 2022 के बाद से ही भुवी गेंद से कुछ खास नही कमाल कर पाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भी वह अपनी गेंदबाजी का जादू दिखने में असफल हुए है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट 6 मुकाबलों में गेंदबाजी की, जहां उन्होंने महज 4 ही विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने पिछले आठ मुकाबलों में पांच ही विकेट चटकाई है। ऐसे प्रदर्शन के बाद भुवनेश्वर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बार फिर भारत की हार का कारण बन सकते हैं।

उमरान मलिक

Umran malik

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अपनी कातिलाना गेंदबाजी दिखाने के बाद उमरान मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में एंट्री की। हालांकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें डेब्यू करने का मौका नही मिल सका। लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 का अपना पहला मुकाबला खेला और टीम के लिए महज एक ही विकेट चटकाया।

पांड्या ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मौके दिए और वह इन दोनों मौके का इस्तेमाल करने में ही फेल हो गए। इस प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया, मगर वह भी मौके को बुनने में नाकामयाब हुए और 56 रन देकर महज एक ही विकेट ले सके। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उमरान भारत की हार का कारण साबित हो सकते हैं।

अक्षर पटेल

Axar Patel

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी दिखाने के बाद उन्होंने टीम में जगह पक्की की, लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने में असफल रहे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह बल्ले और गेंद से बहुत ही खराब नजर आए।

उन्होंने टूर्नामेंट की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 9 ही रन बनाए। इसके अलावा गेंद से उन्होंने पांच मुकाबलों में 3 ही विकेट हासिल की। अक्षर मेगा टूर्नामेंट में अपनी स्पिन का जादू दिखाने में बुरी तरह फ्लॉप हुए। अक्षर की मौजूदा फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार का कारण बन सकती है।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant - Team India

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते ऋषभ को कई मुकाबलों में बेंच पर बैठना पड़ रहा है। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को तवज्जो दी जा रही है। वहीं रोहित शर्मा ने ऋषभ को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दो मुकाबलों में खेलने का मौका दिया और वह इन दिनों ही मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। पंत ने दो मैच में बल्लेबाजी करते हुए महज 9 रन ही जोड़े। ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को टीम में जगह देते हैं तो वह भारत की हार के विलेन बनते हुए नजर आ सकते है।

मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में खेली गई सीरीज के जरिए मोहम्मद सिराज ने टी20 क्रिकेट में वापसी की थी। उन्हें कुछ महीनों के लिए टी20 टीम में अनदेखा किया जा रहा था, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उन्हें टी20 टीम में वापिस बुलाया गया। हालांकि वह अपने कम्बैक मैच में कुछ खास नही कर सके और टीम के लिए एक ही विकेट हासिल कर सके।

उन्होंने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने मौका दिया था और इस मौके का फायदा उठाने में वह फेल हो गए। जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी हाथ धोना पड़ा। सिराज टी20 फॉर्मेट में कुछ खास नही कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में भी अपने खराब प्रदर्शन का नजराना पेश किया था। ऐसे में सिराज टीम की हार का कारण बनते नजर आ सकते हैं।

team india hardik pandya NZ vs IND NZ vs IND 2022 NZ vs IND T20I Series 2022