NZ vs IND: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड बोर्ड ने ODI और T20 स्क्वॉड का किया ऐलान, इन 2 दिग्गजों की हुई टीम से छुट्टी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो भविष्य में सुपरस्टार बनेगा", Kane Williamson ने Hardik Pandya को माना अगला कपिल देव?, तारीफ में कह गए कुछ ऐसी बातें

NZ vs IND: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड बोर्ड ने ODI और T20 स्क्वॉड का किया ऐलान, इन 2 दिग्गजों की हुई टीम से छुट्टी ∼

न्यूजीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND) के बीच होने वाली सीरीज में अब ज्यादा दिन का वक्त नहीं बचा है। इस दौरे में तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज शामिल है। भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को होगी। भारतीय बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। वहीं अब न्यूजीलैंड ने भी भारत के खिलाफ अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

NZ vs IND: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान

NZ vs IND

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 नवंबर को भारत (NZ vs IND) के खिलाफ दौरे के लिए 13-13 सदस्यों की टीम का ऐलान किया। वनडे सीरीज और टी20 सीरीज में टीम की कमान केन विलियमसन के हाथो में रहेगी। हालांकि इस टीम की हैरान कर देने वाली बात यह है कि मेजबान टीम के बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को इस दौरे से बाहर रखा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भविष्य में अब कभी मौका नहीं मिलेगा। गुप्टिल की जगह धाकड़ बल्लेबाज फिन एलन को शामिल किया है।

NZ vs IND: दिग्गज खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर रखने के बाद कोच ने दी सफाई

new zealand NZ vs IND: New Zealand Team announced the squad

ट्रेंट बोल्ट और मार्टिल गुप्टिल को भारत (NZ vs IND)  के खिलाफ दौरे से बाहर रखने के बाद न्यूज़ीलैंड  के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला काफी कठिन था। लेकिन इनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापिस करने के लिए दरवाजे अब भी खुले हुए हैं। गैरी ने कहा,

 "जब ट्रेंट ने अगस्त में अपने एनजेडसी अनुबंध से बाहर निकलने का विकल्प चुना, तो हमने संकेत दिया कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं, और यहां ऐसा ही हुआ है।" 

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

Team India

भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों अजिंक्य रहाणे की जगह अश्विन को होना चाहिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कार्यवाहक कप्तान

NZ vs IND NZ vs IND 2022 NZ vs IND T20I Series 2022 NZ vs IND ODI Series 2022