NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच टी20 विश्वकप का अभ्यास मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। आज यानि 19 अक्टूबर को सुपर-12 राउंड में उतरने से पहले दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के आमने-सामने वाली थी। लेकिन ब्रिस्बेन में लागतार 3 घंटे से बारिश होने के चलते गाबा में खेले जाने वाले यह मुकाबला रद्द कर दिया गया है। हालांकि 5-5 ओवर का मैच होने की संभावना भारतीय समय के अनुसार 4 बजे तक की थी लेकिन अधिकारिओ ने रद्द करने का फैसला लिया है।
बारिश के चलते रद्द हुआ NZ vs IND वॉर्म-अप मैच
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों मौसम की बदमिजाजी जारी है, बुढ़वार यानि 19 अक्टूबर को खराब मौसम के चलते आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के दो अभ्यास मैच बेनातीजा रह गए। पहले अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबले की एक इनिंग होने के बाद ताबड़तोड़ बारिश जो शुरू हुई तो रुकने का नाम नहीं लिया।
गाबा के मैदान में ही पाक और अफ़गान टीमें भिड़ रहीं थी, जिसके बाद भारत और न्यूज़ीलैंड (NZ vs IND) को भी इसी मैदान पर मुकाबला खेलना था। लेकिन लगातार तेज बारिश होने के चलते आईसीसी अधिकारियों ने मैच को रद्द करने का फैसला ले लिया है। अब दोनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला सुपर-12 चरण में खेलने वाली है।
IND vs PAK मुकाबले में भी मौसम बन सकता है विलेन
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। सभी क्रिकेट फैंस क्रिकेट के इस महा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मेलबर्न का मौसम इस समय फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेरने के इरादे वाला नजर आ रहा है।
क्योंकि रविवार को मेलबर्न में लगभग 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार शाम को और ज्यादा बढ़ती जाएगी। ऐसे में अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया तो कोई हैरानी नहीं होगी। इसके अलावा आईसीसी ने लीग मैचों के लिए कोई अतिरिक्त दिन भी नहीं रखा है। सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अतिरिक्त रक्षित दिन है।