18 नवंबर से न्यूजीलैंड बनाम भारत (NZ vs IND) टी20 श्रृंखला शुरू होनी है। इस सीरीज में उन खिलाड़ियो को मौका दिया गया हैं। जिन्हें टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिली थी। वहीं इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन युवा खिलाड़ियो का भी चयन किया है। जिन्होंने पिछले कुछ समय से भारत की घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है। वहीं इस सीरीज में आज हम उन तीन खिलाड़ियो के बारे में बात करने जा रहे है। जिनके लिए अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है। आईए जानते है इस लेख के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियो के बारे में-
1. ईशान किशन
बांय हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले कुछ समय से लगातार टीम में चुना जा रहा है। उनका प्रदर्शन किसी मैच में अच्छा होता है तो किसी में खराब। लेकिन उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए भी उन्हे टीम में लगातार शामिल किया जा रहा है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखे तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है।
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में उन्हें मुंबई इंडियंस से खेलते हुए बहुत मौके मिले है। वहीं वो उन मौकौ पर खरे भी उतरे हैं। वहीं उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली वनड़े सीरीज में कमाल का गेम खेला है। सभी फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में चुना जाएगा। लेकिन उन्हें टीम से बाहर किया गया। वही उनके लिए यह अपने आप को साबित करने के लिए यह आखिरी मौका है।
2. कुलदीप यादव
इस सीरीज में एक बार फिर से युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) गेंदबाजी करते हुए नजर आने वाले हैं। उनकी जोड़ी ने भारतीय टीम को कई बार अहम मौको पर जीत दिलाई है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कुलदीप यादव को लगातार मौके दिए जाते थे। लेकिन जब से टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा बने है तब से उनका टीम में आना जाना लगा रहता है। वहीं एक बार फिर से उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके कुलदीप टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
3. उमरान मलिक
जम्मू-एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम में चुना गया है। उन्होंने हैदराबाद की टीम से खेलते हुए पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं उन्हें आयरलैंड की सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। वहां उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।
लेकिन उनकी गेंदबाजी करने की स्पीड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई जा रही है। वह लगभग 150 की गति से हर मुकाबले में गेंदबाजी करने में सक्षम माने जाते है। उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड में खेले जाने वाली इस सीरीज में खुद को साबित करने का यह उनके लिए आखिरी मौका माना जा रहा है। क्योंकि अब की बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया तो उन्हें बीसीसीआई के द्वारा हमेशा के लिए नजरअंदाज किया जा सकता है।