"आज विकेट विराट लेगा क्या", शमी-सिराज को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर तिलमिलाए फैंस, रोहित शर्मा की लगा डाली क्लास

Published - 24 Jan 2023, 08:53 AM

IND vs NZ 3rd ODI Fans Angry on Team India Playing XI

NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगीं। लेकिन, मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया है।

उनके स्थान पर रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक और स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया है। इसी कड़ी में फैंस सोशल मीडिया पर कप्तान हिटमैन और टीम मैनेजमेंट के इस खराब फैसले की आलोचना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं।

शमी और सिराज को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह

Rohit Sharma Hints At Giving Rest To Mohammad Shami & Mohammed Siraj IND Vs NZ 3rd ODI | IND Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया सीरीज को देखते हुए तीसरे वनडे में इन दो गेंदबाजों

भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच आखिरी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद भी उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह युजवेंद चहल और उमरान मलिक को मौका दिया गया है।

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक इस श्रृंखला में एक भी मुकाबला नहींं खेला है। यह जानकर भी कप्तान हिटमैन ने उन्हें मौका दिया है। इसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को ट्रोल कर रहे हैं और दोनो तेज गेंदबाजो को नहीं खिलाए जाने पर भड़के हुए नजर आ रहे है। इसी कड़ी में फैंस अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है।

फैंस ने दी ऐसी प्रतिक्रयाएं

https://twitter.com/Sportify07/status/1617787895221489664

https://twitter.com/Aamirkh54565417/status/1617787999185686529

https://twitter.com/possible1818/status/1617788633297354754

https://twitter.com/Bunny21s/status/1617791730191073282

https://twitter.com/espanyollatedx/status/1617788006693482497

Tagged:

indian cricket team Mohammed Shami NZ vs IND mohammad siraj