NZ vs IND: दूसरे T20 में Hardik Pandya का हथियार बनेंगे यह 3 खिलाड़ी, हर हाल में प्लेइंग-XI में शामिल होना तय
Published - 19 Nov 2022, 09:43 AM

Table of Contents
NZ vs IND: पहले T20 में Hardik Pandya का हथियार बनेंगे यह 3 खिलाड़ी, हर हाल में प्लेइंग-XI में शामिल होना तय∼
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जारी है, शृंखला का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में अब दूसरा मैच कल यानि रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से रुखसती के बाद अब दोनों टीमें पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत दिग्गज खिलाड़ियों के आराम के चलते हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, ऐसे में उनके सामने केन विलियमसन के धुरंधरों की चुनौती सामने खड़ी है। आइए आपको इस मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।
NZ vs IND: इन खिलाड़ियों को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी
टीम इंडिया के नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा टी20 सीरीज का हिस्सा नही हैं। ऐसे में उनकी जगह पहले टी20 मैच में शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ईशान किशन पर दांवखेल सकती है। गिल और किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास ही टीम को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दिलाने की बेहतर काबिलियत है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल-किशन की जोड़ी को ओपनिंग के तौर पर उतारा जा सकता है।
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
वहीं अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम का यह युवा खिलाड़ी इन दिनों काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव का उतरना तय है। सूर्या ने पिछले कुछ समय में अपनी 360 डिग्री की बल्लेबाजी से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। नंबर पांच पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं।
NZ vs IND: फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी
भारत (NZ vs IND) के लिए दूसरे टी20 मुकाबले में पारी का अंत करते हुए संजू सैमसन कर सकते हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आ सकते हैं। संजू मैच में बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। दूसरी ओर सुंदर नंबर 7 पर तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ टीम के लिए घातक ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। अगर हार्दिक पांड्या इन दोनों खिलाड़ियों को निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं तो संभावना है कि ये अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम के लिए जीत हासिल कर सकते हैं।
इन गेंदबाजों पर भरोसा जता सकते हैं हार्दिक पांड्या
न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के खिलाफ इस टी20 सीरीज में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के तौर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाएगा। उनके अलावा बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या पहले टी20 मैच में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड की पिचें हमेशा तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड की पिच पर कहर बरपा सकते हैं।
NZ vs IND: पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर