VIDEO: LIVE इंटरव्यू में Ashish Nehra से छेड़खानी करने पहुंचे Yuzvendra Chahal, बदले में 'नेहरा जी' ने कर दिया ट्रोल
Published - 30 Nov 2022, 01:05 PM

Table of Contents
NZ vs IND: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज आज खत्म हो गयी है. सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस हार में बारिश ने बड़ी भूमिका निभाई है. सीरीज के तीन में से दो मैच बारिश की वजह से रद्द किये गये है. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. विडियो में चहल आशीष नेहरा को परेशान करते हुए नजर आ रहे है.
लाइव इंटरव्यू में चहल ने नेहरा को गुदगुदी की
भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर ज्यादातर समय मस्ती और मजाक के मूड में ही नजर आते हैं. सीरीज (NZ vs IND) में जीत के लिए तीसरा मुकाबला कितना अहम है कैफ और नेहरा जी इसी विषय पर चर्चा कर रहे थे लेकिन चहल बिना बताये ही इंटरव्यू में घुस आये. टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर मैच शुरू होने से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से बात कर रहे थे.
तीनों के बीच गेंदबाजों को लेकर बातचीत हो रही थी. तभी युजवेंद्र चहल चोरी से आशीष नेहरा के पीछे आकर खड़े हो गए और बातें सुनने लगें. गौरव कपूर ने कहा कि एक गेंदबाज तो नेहरा आपके पीछे खड़ा है. नेहरा ने पीछे मुड़कर देखा तो युजवेंद्र चहल खड़े थे. नेहरा ने चहल को देखा और कहा, ‘यह गेंदबाज नहीं यह तो ऑलराउंडर है.’ चहल यह सुनकर हंसने लगे और उन्होंने आशीष नेहरा को गुदगुदी करने लगे.
वायरल वीडियो
pic.twitter.com/6mQy1YmWJr#INDvsNZ #NZvsIND @PrimeVideoIN
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 30, 2022
भारत को मिली 1-0 से NZ vs IND सीरीज में हार
Tagged:
NZ vs IND shikhar dhawan IND vs NZ Yuzvendra Chahal India tour of New Zealand