NZ vs IND: इन 3 कारणों के चलते न्यूज़ीलैंड में हुई टीम इंडिया की किरकिरी, बड़ी टीम के आगे खुल गई IPL सितारों की पोल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
NZ vs IND 1st ODI Team India Villian

NZ vs IND: टीम इंडिया का न्यूजीलैंड का दौरा जीत के साथ खत्म हुआ था लेकिन खत्म हार के साथ हुआ है. पूरी सीरीज में बारिश की खलल कई बार देखने को मिला और इसी के चलते वनडे सीरीज के दो मैच बारिश से धुल गये. पहले मैच में भारतीय टीम की हार सीरीज हार में बदल गयी. एक लम्बे समय के बाद भारतीय टीम ने कोई वनडे सीरीज में हार का सामना किया है. ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में भारत की हार के बाद आइये जानते हैं टीम की हार के उन तीन कारण जिनका जल्द समाधान निकालना होगा.

1. गेंदबाजी में अनुभव की कमी

NZ vs IND

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे (NZ vs IND) पर सीनियर खिलाड़ियों के बिना गयी थी. टीम की गेंदबाज़ी में युवाओं को मौका दिए जाने के इरादे थे अर्शदीप, उमरान मलिक, दीपक चाहर आदि को शामिल किया गया. भले भी बारिश के चलते निर्णायक तीसरा मुकाबला धुल गया लेकिन भारतीय टीम की निराशाजनक गेंदबाज़ी के चलते टीम की हार निश्चित ही नज़र आ रही थी. टीम की तेज गेंदबाज़ी जरा भी प्रभावी नज़र नहीं आई और ना ही स्पिन डिपार्टमेंट अपनी छाप छोड़ सका.

चहल और वाशिंगटन सुंदर दोनों ही विरोधी टीम को अपनी फिरकी के जाल में फ़साने में नाकाम थे. दोनों ही गेंदबाजों को पूरी सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिला जिसके चलते मिडिल ओवरों में टीम रन गति पर रोक लगाने में नाकाम रही. इसके अलावा युवा अर्शदीप का भी विकेट का खाता खाली ही नजर आया है. शार्दुल ठाकुर को एक मैच में मौका मिला जिसमें उनके जमकर रन लुटाये.

2. मिडल ऑर्डर फ्लॉप

publive-image

भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी एक तौर पर शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले मुकाबले में काफी अच्छी शुरुआत दी. दूसरे वनडे मुकाबले में शुभमन गिल काफी अच्छे नज़र आये. लेकिन इस पूरी सीरीज (NZ vs IND) में भारतीय मिडिल आर्डर पूरी तरह बिखरा हुआ नज़र आया. सिर्फ श्रेयस अय्यर ही दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आये. बात करे ऋषभ पंत की या दीपक हूड्डा की दोनों ही खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी सिर्फ एक ही मैच में चला जो बारिश की कारण धुल गया था. ऐसे में अगर निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन अच्छी पारियाँ नहीं खेलते तो टीम की हालत और भी खस्ता नजर आ रही थी. ऐसे में भारतीय टीम को आगामी सीरीजों में अगर सफलता हासिल करनी है तो टीम को मिडिल आर्डर की समस्या पर जल्द से जल्द काम करना होगा.

3. टीम सिलेक्शन

publive-image

भारतीय टीम के चयन को लेकर काफी समय से सवालिया खड़े हो रहे है. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खिलाड़ियों को स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गयी. इसके अलावा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में भी सही तरह से चयन नहीं किया गया. ऋषभ पंत पहले मैच (NZ vs IND)  में सुपर फ्लॉप नजर आये जबकि संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में टीम को आगामी मैचों में विकेटकीपर के तौर पर संजू के साथ जाना चाहिए थे लेकिन पंत को बार-बार नाकाम होने के बावजूद भी मौका दिया गया.

इसके अलावा चहल का प्रदर्शन भी पहले मुकाबले में अच्छा नजर नहीं आया है ऐसे में उनकी जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर ने पहले मैच में रन लुटाये लेकिन एक विकेट भी चटकाया. पर उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया. अगर आपको मौके देने है तो शार्दुल को खराब प्रदर्शन के बाद एक और मैच में खुद को साबित करना का मौका क्यों नहीं दिया गया. ऐसे में टीम सिलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठेंगे जिनपर चिंतन करने की जरूरत है.

india cricket team Yuzvendra Chahal Arshdeep Singh Rishbah Pant NZ vs IND