NZ vs IND: करो या मरो मुकाबले में वापसी करेगी Shikhar Dhawan की सेना? जानिए दूसरे ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Mohit Kumar
New Update
NZ vs IND 2nd ODI Match Preview

NZ vs IND: न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम कल यानि 27 नवंबर को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की सांसे अब दूसरे मुकाबले के नतीजे पर टिकी हुई है। 306 रन बनाने के बावजूद हार जाना सीधे तौर पर भारतीय गेंदबाजों के ऊपर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की करो या मरो मुकाबले में शिखर धवन की टीम किस प्रकार वापसी करने में सक्षम होती भी है या नहीं।

भारत को 6वें गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना होगा

Shardul Thakur of India celebrates the wicket of Finn Allen of the Black Caps during game one of the One Day International series between New Zealand...

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (NZ vs IND) में भारतीय टीम (Team India) में युवा गेंदबाजों को जगह दी गई है। जिसमें से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने अपना पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेला। अनुभवहीन गेंदबाजी क्रम का खामियाजा टीम इंडिया को एक मैच गंवा कर भुगतना पड़ा है। हालांकि उमरान ने 2 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर दिखाया। अर्शदीप सिंह समेत युजवेन्द्र चहल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

वहीं शार्दुल ठाकुर ने न्यूज़ीलैंड को पहला झटका जरूर दिया, लेकिन इसके बाद अंत के ओवर में उनकी जमकर कुटाई हुई। वॉशिंगटन सुंदर किफायती तो साबित हुए मगर उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया। ऐसे में शिखर धवन को दूसरे वनडे में इन 5 गेंदबाजों के साथ एक अतिरिक्त विकल्प भी रखना होगा। जिसके लिए दीपक चाहर या दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेगी न्यूज़ीलैंड

Lockie Ferguson of the Black Caps celebrates the wicket of Suryakumar Yadav of India during game one of the One Day International series between New...

मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बनी हुई न्यूज़ीलैंड ने पहले वनडे मैच में दिखाया कि आखिर उन्हें क्यों इस फॉर्मेट की सबसे घातक टीम माना जाता है। 307 के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने लक्ष्य को बौना साबित कर दिखाया। जिसमें टॉम लेथम की करिश्माई 145 रनों की नाबाद पारी के साथ ही केन विलियमसन के महत्वपूर्ण 94 रनों का अहम योगदान था। अब इस जीत के साथ कीवी टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली है। लेकिन इससे पहले उन्हें अपने गेंदबाजों और ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की दरकार होगी।

NZ vs IND दूसरे वनडे मैच के दौरान मौसम का हाल

publive-image

फिलहाल रविवार को होने वाले इस मैच में पूर्वानुमान की मानें, तो आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में हल्की धूप भी रहेगी. लेकिन, मौसम के साफ रहने का आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं, बारिश होने की संभावना 70 प्रतिशत जताई जा रही है।
बता दें कि यहां का तापमान रविवार को 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। जबकि हवा 11 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 87 प्रतिशत होगी। फिलहाल यह अभी यह पाना जल्दबाजी होगा कि मैच खराब मौसम की वजह से धुल सकता है या नहीं।

पिच रिपोर्ट

Seddon Park: History, Capacity, Events & Significance

न्यूज़ीलैंड के बाकी हिस्से के मैदानों की तरह सेडॉन पार्क का उपयोग एक से अधिक खेलों के लिए किया जाता है। क्रिकेट के अलावा यहां फुटबॉल और रग्बी जैसे खेल भी खेले जाते हैं। लिहाजा इस मैदान की बाउंड्री अन्य मैदान के मुकाबले अलग आकार की हो सकती है। साथ ही यहां की पिच अक्सर सफेद गेंद के प्रारूप में बल्लेबाजों को मदद करती है। जिसकी वजह से 50 ओवर के खेल में अमूमन 300 का आंकड़ा पार किया जाता है। दूसरा वनडे भी हमें हैमिल्टन में कुछ उच्च स्कोर वाले खेल की पेशकश कर सकता है।

NZ vs IND हेड टू हेड रिकॉर्ड (ODI)

Kane Williamson of the Black Caps bats during game one of the One Day International series between New Zealand and India at Eden Park on November 25,...

ODI क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत हमेशा देखने लायक होती है। न्यूज़ीलैंड मौजूदा समय में उन चुनिंदा टीमों में से है जो टीम इंडिया के लिए गले की फांस बनी हुई है। हालांकि भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कुछ ज्यादा खास फर्क नहीं है। दरअसल, दोनों टीमों नेअब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 110 मैच खेले हैं।

जिसमें से टीम इंडिया ने 55 बार जीत हासिल की। जबकि वहीं न्यूजीलैंड को 49 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले में बेनतीजा  रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ। हेड टू हेड के मुताबिक भले ही टीम इंडिया आगे हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड से आखिरी 4 मुकाबलों में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। जिसमें 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल की हार भी शामिल है।

यह भी पढ़ें - “उसे हर हाल में मौका मिलना चाहिए”, Sanju Samson की अनदेखी पर फूटा R. Ashwin का गुस्सा, BCCI को दे डाली खास नसीहत

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं NZ vs IND मैच

Amazon.com Sign up for Prime Video

न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6:30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं। वहीं डीडी फ्री डिश (DD Free Dish Channel) और अन्य डिश नेटवर्क पर भी इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट होगी। कोई अन्य निजी टीवी चैनल इस श्रृंखला का प्रसारण नहीं कर रहा है। इसके अलावा अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs NZ मैच के लिए यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, उमरन मलिक, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI: फिन एलन, डेवोन कॉनवे , केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, एडम मिलन।

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो हिटमैन का है जिगरी दोस्त

Indian National Cricket team NZ vs IND NZ vs IND 2022