NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का समापन हो चुका है. लेकिन वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात्र एक 1 रन से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन तारीफ करनी होगी कीवी गेंदबाजों की जिन्होंने अत में करिश्मा पारी बॉलिंग करते हुए इंंग्लैंड की 256 रन पर ऑल कर दिया और दूसरा टेस्ट 1 रन अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 बराबरी कर ली.
NZ vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला कड़ा रोमांच
टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है कि अंत अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कौन-सी टीम बाजी मार लेगी. न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड की ने पहले टेस्ट में जिस तरह से 267 रनों से जीत हासिल की थी. उस लिहाज से लग नहीं रहा था इंंग्लिश टीम को महज 1 रन से दूसरा टेस्ट गंवाना पड़ेगा.
इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 435/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रन पर आउट हो गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया.
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबादी करते हुए 483 रन बना डाले. जिसमें पूर्व कप्तान केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में 132 और टॉम ब्लंडेल ने 90 रनो का अहम योगदान दिया. यानी मेजबान टीम ने इंग्लैंड के 226 रन की बढ़त को तो कम किया ही. उसके अलावा 258 रन का लक्ष्य दिया. जबकि 256 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए किया यह बड़ा कारनामा
न्यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया दा सकता है. जिन्होंने विशाल बैंटिग ऑर्डर को मात्र 258 रनों का लक्ष्य चेज नहीं करने दिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो नील वैगनर रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 62 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा कप्तान टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए. मैट हेनरी भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि टेस्ट में चौथी बार ऐसा हुआ, जब किसी टीम ने फॉलोऑन के बाद मैच जीता है.
NZ vs ENG: बैजबॉल क्रिकेट खेलना इंग्लैंड को पड़ा भारी
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड के कोच बने है. तब से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में आक्राम अप्रोच के साथ खेलना शुरू कर दिया है. जिसे बैजबॉल क्रिकेट का नाम मिला है. वहीं वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले इंग्लैंड को इस सोच के साथ बल्लेबाजी करना भारी पड़ गया.
मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 48 रन बना लिए. वहीं पांचवे दिन तक आते-आते इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई. बेन स्टोक्स 33 और जो रूट 95 रनों की पारी के साथ अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नील वैगनर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा.
यह भी पढ़े: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले बढ़ी स्टीव स्मिथ की चिंता, साथी खिलाड़ियों की इस हरकत ने बढ़ाई परेशानी