NZ vs ENG 1st T20I Preview in Hindi: पहले टी20 में किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित XI

Published - 16 Oct 2025, 10:17 AM

NZ vs ENG 1st T20I
NZ vs ENG 1st T20I 2025

NZ vs ENG England tour of New Zealand, 2025 मैच डिटेल:

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड T20 श्रृंखला का पहला मैच 18 अक्टूबर को Hagley Oval, Christchurch, New Zealand में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 11:45 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports TEN Network, Sony Liv, FANCODE & Prime Video पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

NZ vs ENG England tour of New Zealand, 2025 मैच प्रीव्यू:

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड T20 श्रृंखला के पहले मैच में आमने-सामने होगी। न्यूजीलैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला खेली जिसमें उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 1-1 के बराबरी के बाद आयरलैंड को T20 श्रृंखला में 2-0 से हराया है।

न्यूजीलैंड टीम इस श्रृंखला में थोड़ी नई दिखाई दे रही है क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ी फिन एलेन,ग्लेन फिलिप्स और लौकी फर्गुसन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम भी अपनी गेंदबाजी यूनिट में नए चेहरों को मौका देना चाहेगी। हैरी ब्रुक इंग्लैंड टीम का नेतृत्व करेंगे। दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला आगामी T20 विश्व कप को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पिछले 5 सालों में T20 फॉर्मेट में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 6 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 4 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
न्यूजीलैंड ने जीते 4
इंग्लैंड ने जीते 6
Tie0
NR0

NZ vs ENG 1st T20I, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला T20 Hagley Oval में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे हालांकि बारिश की संभावना काफी कम है। तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

यहां की पिच सामान्य बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मिडिल ओवर में स्पिनर को भी मदद मिलेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170-180 का स्कोर सुरक्षित मान सकती है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 42%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत58%
पहली पारी का औसत स्कोर 153
दूसरी पारी का औसत स्कोर 141
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 114
तेज गेंदबाजों ने लिए 75
स्पिनर्स ने लिए 39

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले T20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, बेन सियर्स

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रुक (कप्तान), डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, रेहान अहमद, ब्राइडन कार्स, ल्यूक वुड

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और टिम सेफर्ट (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, जैक क्रॉली, डेविड मलान, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, रेहान अहमद, ब्राइडन कार्स, ल्यूक वुड, जेमी ओवरटन, जॉर्डन कॉक्स, सॉनी बेकर, लियम डॉसन

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले T20 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

न्यूजीलैंड (NZ)इंग्लैंड (ENG)
फिल सॉल्टमैट हेनरी
जोस बटलर डेवोन कॉनवे
सैम करनजिमी नीशम
हैरी ब्रुकरचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले T20 मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इस मैच में इंग्लैंड थोड़ा आगे नजर आ रही है। इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। जोस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे धुरंधर बल्लेबाज शुरुआत में ही तेजी से रन बना सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर सैम करन, लियम लिविंगस्टोन टीम की ताकत है और गेंदबाजी यूनिट में भी आदिल रशीद जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद है।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। फिन एलेन,ग्लेन फिलिप्स और लौकी फर्गुसन जैसे खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से मिशेल सैंटनर,मैट हेनरी तथा डेवोन कॉनवे के ऊपर इस श्रृंखला में काफी जिम्मेदारी रहेगी।

न्यूजीलैंड के जीतने की संभावना: 45%

इंग्लैंड के जीतने की संभावना: 55%

Tagged:

NZ vs ENG New Zealand vs England NZ vs ENG 1st T20I

पहला मैच 18 अक्टूबर को Hagley Oval, Christchurch, New Zealand में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन मिडिल ओवर में स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी।

इंग्लैंड टीम हालिया फॉर्म और अनुभव के आधार पर फेवरेट है।

बिना रुकावट मैच होने की संभावना है।