NZ vs ENG 1st ODI Prediction in Hindi: पहले वनडे में कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 25 Oct 2025, 12:10 PM | Updated - 25 Oct 2025, 12:11 PM

NZ vs ENG 1st ODI Prediction
NZ vs ENG 1st ODI 2025

NZ vs ENG 1st ODI Prediction: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड T20 श्रीलंका के बाद एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम T20 श्रृंखला में विजेता रही है। इस श्रृंखला में भी वह जीत दर्ज करने की इरादे से उतरेगी वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के ऊपर रहेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड हेड-टू-हेड आंकड़े:

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पिछले 5 सालों में एकदिवसीय फॉर्मेट में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 7 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें: NZ vs ENG 1st ODI Preview in Hindi: न्यूज़ीलैंड करेगा वापसी या इंग्लैंड रखेगा अपना दबदबा बरकरार? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड हालिया प्रदर्शन:

एकदिवसीय फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की फॉर्म अच्छी है। न्यूजीलैंड ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड WWWLW
इंग्लैंड WLLWW

NZ vs ENG 1st ODI Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे Bay Oval क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नजर आई है। इस मैदान पर अभी तक 5 मैच खेले गए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 266 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 241 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
10 Overs42 Runs49 Runs
20 Overs82 Runs97 Runs
30 Overs123 Runs148 Runs
40 Overs184 Runs215 Runs
50 Overs266 Runs285 Runs

इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
केन विलियमसन11(14), 102(94), 81(120)40-60 रन
जो रूट100(96), 61(72), 14(17)60-80 रन

केन विलियमसन: न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज हैं लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। इस मैच में यह बड़ी पारी खेल सकते हैं।

जो रूट: साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में इन्होंने काफी रन बनाए थे यह अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
जॉफ़्रा आर्चर4-18, 4-62, 0-81-2 विकेट
मैट हेनरी2-43, 5-42, 1-572-3 विकेट

जॉफ़्रा आर्चर: इंग्लैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। इस श्रृंखला में टीम में वापसी कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन्होंने भी अच्छी गेंदबाजी की थी इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

मैट हेनरी: न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इस मैच में यह भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

NZ vs ENG 1st ODI Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड टीम विजेता रह सकती है। इस मैच में टीम में केन विलियमसन और डेवॉन कॉनवे जैसे बल्लेबाजों की वापसी हो रही है। जिससे टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत हुई है। एकदिवसीय फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की फॉर्म अच्छी है और घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिलेगा।

इंग्लैंड टीम इस समय बेहद संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। एकदिवसीय प्रारूप में हैरी ब्रुक को टीम की कमान सौंपी गई है, और इंग्लैंड एक बार फिर से नए खिलाड़ियों के साथ एक ताज़ा और प्रतिस्पर्धी टीम तैयार कर रही है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, टॉम लाथम (विकेटकीपर), राचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर(कप्तान), काइल जैमिसन, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ

इंग्लैंड: बेन डकेट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जो रूट, सैम करन, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, आदिल राशिद, जॉफ़्रा आर्चर, ल्यूक वुड, ब्राइडन कार्स

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

इंग्लैंड: हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, सैम करन, रेहान अहमद, जेमी ओवरटन, जॉफ़्रा आर्चर, आदिल राशिद, ब्राइडन कार्स, ल्यूक वुड, लियाम डॉसन, जेकब बेटहेल, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जेमी स्मिथ

Tagged:

NZ vs ENG NZ vs ENG 1st ODI NZ vs ENG 1st ODI Prediction

पहला मैच 24 अक्टूबर को Bay Oval, Mount Maunganui, New Zealand में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहेगी, लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है।

T20 श्रृंखला में इंग्लैंड विजेता रही है।