31 दिसंबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया। माउंट मोंगानुई में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 111 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम ने डीएलएस विधि के तहर 17 रन से मैच जीत लिया, जिसके बाद 1-1 की बराबरी के साथ टी20 सीरीज (NZ vs BAN) का अंत हुआ।
NZ vs BAN: 110 रन पर ढेर हुई बांग्लादेश टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई बांग्लादेश टीम (NZ vs BAN) की शरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी तीन विकेट गंवा दी। पहले सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार 4 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। फिर कप्तान नजमुल शान्तो का विकेट गिरा, वह 17 रन बनाने में कामयाब हुए। दूसरे सलामी बल्लेबाज रॉनी तालुकदार 10 रन ही बना सके।
बांग्लादेश का मध्यक्रम भी कुछ खास नहीं कर सका। मो. तौहीद हृदोय ने 16 रन, अफ़िफ़ हुसैन ध्रुबो ने 14 रन और शमीम हुसैन ने 9 रन की पारी खेली। मेहदी हसन चार रन, रिशाद हुसैन 10 रन, शोरिफ़ुल इस्लाम 4 रन और तनवीर इस्लाम 8 रन ही जुटा सकें। न्यूजीलैंड के लिए मिचल सैन्टनर ने चार विकेट निकाली। टिम साउदी, एडम मिलन और बेन सियर्स के हाथ दो-दो विकेट लगी। इस प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश टीम 19.2 ओवर में 110 रन बनाकर ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
बारिश ने बचाई न्यूजीलैंड टीम की लाज
111 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम (NZ vs BAN) बल्लेबाजी में फ्लॉप रही। पावरप्ले में ही टीम का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। टिम सिफर्ट, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मार्क चापमैन जैसे बल्लेबाज एक-एक रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज फिन एलेन 38 रन के साथ टीम के लिए सर्वोच्च रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज रहें। लेकिन 49 के स्कोर पर वह भी पवेलीयन लौट गए।
हालांकि, इसके बाद जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। इसके बूते न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। मगर इसके बाद बारिश विलेन बनकर सामने आई और टारगेट संशोधित किया गया। ऐसे में कीवी टीम को 14.4 ओवर में 79 रन का नया टारगेट मिला, जो वो पहले ही हासिल कर चुकी थी। इसी के साथ टीम ने 17 रन से मैच पर कब्जा किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू