बांग्लादेश ने रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को घर में घुसकर T20 सीरीज में दी मात, जीत में चमका हनुमान भक्त
Published - 27 Dec 2023, 01:51 PM

Table of Contents
NZ vs BAN: 27 दिसंबर का दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों लिखा जाएगा। क्योंकि बांग्ला शेरो ने इस तारीख पर न्यूज़ीलैंड को पहली बार घर में घुसकर टी20 सीरीज (NZ vs BAN) में मात दी है। नेपियर में दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला गया, क्योंकि दोनों टीमें 2-2 जीत के साथ उतरी थी।
बांग्लादेश ने टॉस जीतने के साथ ही मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जहां उन्होंने 135 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। बांग्लादेश ने ये स्कोर बड़ी आसानी से 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। हैरानी की बात ये भी है कि इस सीरीज जीत में हनुमान भक्त की बड़ी भूमिका रही।
न्यूज़ीलैंड के टॉप ऑर्डर की उडी धज्जियां
टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करने में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। खास तौर से मेहदी हसन ने तो न्यूज़ीलैंड के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ाकर रख दी। हालांकि इसकी शुरुआत शोरिफुल इस्लाम की ओर से की गई थी उन्होंने पहले ओवर की चौथी गेंद पर टिम साइफ़र्ट को चलता कर दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में मेहदी हसन ने फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स को चलता कर दिया। आलम ये रहा कि सिर्फ 1 रन के संयुक्त स्कोर पर न्यूज़ीलैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे।
जेम्स नीशम की जुझारू पारी
लगातार विकेटों के पतन के बीच न्यूज़ीलैंड (NZ vs BAN) किसी बड़े स्कोर की ओर जाता हुआ नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेम्स नीशम ने मोर्चा संभाला 29 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए कप्तान मिचेल सेन्टनर ने भी बहुमूल्य 23 रन जोड़े। लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड सिर्फ 134 रन ही बना पाई। बांग्लादेश (NZ vs BAN) की ओर से मेहदी हसन और मुस्तफिजूर रहमान ने 2-2, शोरिफुल इस्लाम ने 3, तो तांजिम हसन साकिब और रिशाद होसेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
NZ vs BAN: लिटन दास के बूते जीता बांग्लादेश
135 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। इस हनुमान भक्त ने 36 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने नाबाद 42 रन बनाये और बांग्लादेश को इस ऐतिहासिक जीत की दहलीज पार कराई। उनके इर्द-गिर्द 5 विकेट जरूर गिरे।
जिसमें से रॉय तालुकदार, नाजमुल होसेन शांतों और सौम्य सरकार क्रमर्श:10, 19 और 22 रन बना पाए। 14.3 ओवर के मोड़ पर बांग्लादेश ने 97 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अंत में मेहदी हसन ने 16 गेंदों में 19 रन जड़कर लिटन दास का साथ निभाया और 135 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
यह भी पढ़ें - 50 मैच में 1 अच्छी पारी खेलकर अपने सारे पाप धो लेता है ये भारतीय खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ के साथ रखता है खास रिश्ता
Tagged:
liton das NZ VS BAN NZ vs BAN 2023