धर्मशाला में ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लूटी महफील, स्टेडियम में जमकर लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, VIDEO हुआ वायरल
Published - 28 Oct 2023, 11:36 AM

NZ vs AUS: भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच (NZ vs AUS) के विश्व कप का 26वां मैच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए भारी तादात में भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम को सपोर्ट करने पहुंचे. उनके साथ ऑस्ट्रेलियन फैंस (Australian Fans) बैठे हुए नजर आए.
इस दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी पूरी भारतीय रंग में नजर आए. उन्होंने माता की जय के नारे लगाकर महफील लूट ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारतीय रंग में रंगे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Australian-Fans--1024x576.jpg)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच (NZ vs AUS) खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन फैंस (Australian Fans) अपनी टीम को सपोर्ट करने आए. उन्होंने धर्मशाला जैसे खूबसूरत स्टेडियम में इस मैच का जमकर लुफ्त उठाया. भारतीय फैंस ने भी ऑस्ट्रेलिया की विस्फोटक बल्लेबाजी को खूब चीयर किया.
इस दौरान मैदान में स्टेडियम में जमकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए. ऑस्ट्रेलियन फैंस (Australian Fans) ने भी भारतीय फैंस के सुर में सुर मिलाते हुए माता की जय के नारे लगाए लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा है.
ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर खेली तूफामी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Travis-Head.jpg)
धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. वह भूल गए कि विश्व कप वनडे नहीं टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. सलामी बल्लेबा डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने जमकर जमकर सुतावा चढ़ाया.
इन दोनों गेंदबाजों ने धोबी की तरह कीवी गेंदबाजों को धो दिया. वॉर्नर ने 81 और ट्रैविस हेड ने 109 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 175 रनों की पार्टनरशिप हुआ. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया 388 रनों का आकंड़ा छूने में सफल रही.
यहां देखें VIDEO
Australia fan saying "Bharat Mata ki Jai" in Dharmasala stadium.pic.twitter.com/hqJmeVqpdi
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2023
Tagged:
World Cup 2023