NZ vs AUS: टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, 5 मिनट में पलटी हारी हुई बाजी, 6 विकेटों से जीता ऑस्ट्रेलिया
NZ vs AUS: टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर न्यूज़ीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, 5 मिनट में पलटी हारी हुई बाजी, 6 विकेटों से जीता ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) ने शानदार जीत का सामना किया। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 216 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में कंगारू टीम ने दिए गए टारगेट को मिचेल मार्श और टिम डेविड की तूफ़ानी पारी के दम पर चेज़ कर लिया। इसी के साथ ब्लैक कैप्स (NZ vs AUS) के हाथों 6 विकेट से हार लगी और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

NZ vs AUS: रचिन-कॉन्वे की तूफ़ानी पारी

NZ vs AUS

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (NZ vs AUS) को फिन एलन और ड्वेन कॉन्वे की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। 5.2 ओवर में फिन एलन 32 रन बनाकर पवेलीयन लौटे गए। इसके बाद रचिन रवींद्र और ड्वेन कॉन्वे ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ते हुए संयुक्त रूप से 113 रन बनाए।

रचिन रवींद्र 68 रन जड़कर आउट हुए, जबकि ड्वेन कॉन्वे के बल्ले से 63 रन निकलें। ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन क्रमशः 19 रन और 18 रन पर नाबाद रहें। इस प्रदर्शन के बूते कीवी टीम ने स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन लगा दिए। मिचेल स्टार्क, पैट कमीन्स और मिचेल मार्श के हाथ एक-एक विकेट लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

NZ vs AUS: मार्श-डेविड के बूते ऑस्ट्रेलिया की जीत  

NZ vs AUS

216 रन के लक्ष्य का पीछे करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम (NZ vs AUS) के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 72 गेंदों में 72 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। मिचेल मार्श की इस पारी की मदद से कंगारू टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही।

सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 24 रन की पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर 32 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 11 गेंदों में 25 रन निकलें। टिम डेविड 31 रन पर नाबाद रहें। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने दो विकेट चटकाई। एडम मिलन और लॉकी फ़र्ग्युसन को एक-एक सफलता मिली।

आखिरी ओवर में थम गई सांस

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर तक पता नहीं पता था कि कौन सी टीम जीतेगी और अंतिम गेंद पर विजेता का फैसला हुआ। दरअसल, 20वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। यह ओवर न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी लेकर आए। पहली गेंद उन्होंने वाइड डाली और एक रन लुटाया। अगली गेंद पर कंगारू टीम को लेग बाय के एक रन मिलें।

दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श ने एक रन बटोरें। तीसरे गेंद पर फिर ऑस्ट्रेलियन टीम को लेग बाय का एक रन मिला। चौथे गेंद पर टिम डेविड ने छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर दो रन हासिल कर मिचेल मार्श और टिम डेविड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 19.5 ओवर में 212 रन बना दिए। अब जीत के लिए टीम को चार रन की जरूरत थी। ऐसे में टिम डेविड ने शानदार चौका जड़ बाजी मार ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू