NZ vs AUS 1st T20I Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, कौन बरसाएगा चौके-छक्के, कौन लेगा सबसे ज़्यादा विकेट और विजेता टीम की पूरी जानकारी

Published - 01 Oct 2025, 09:36 AM | Updated - 01 Oct 2025, 09:42 AM

NZ vs AUS 1st T20I Prediction
NZ vs AUS 1st T20I 2025

NZ vs AUS 1st T20I Prediction: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला का आज पहला मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और आज दोनों टीमों की कोशिश इस श्रृंखला में जीत के साथ शुरुआत करने के ऊपर रहेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

यह भी पढ़ें: New Zealand vs Australia 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच,मौसम और संभावित XI

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड आंकड़े:

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 फॉर्मेट में पिछले 5 सालों में 10 मैच खेले गए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया ने 7 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली T20 श्रृंखला 3-0 से जीती थी।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हालिया प्रदर्शन:

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का T20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले पांचो मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीतने में कामयाब रही है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला जीती है। तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम ने भी त्रिकोणीय श्रृंखला जीती है।

न्यूजीलैंड WWWWW
ऑस्ट्रेलिया WLWWW

NZ vs AUS 1st T20I Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह पहला मैच न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पिछले पांच मैचों के T20 आंकड़े देखे जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम में 80% मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर भी 176 रन है आईए जानते हैं। कैसा रहा है इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs48 Runs39 Runs
10 Overs77 Runs65 Runs
15 Overs118 Runs110 Runs
20 Overs168 Runs148 Runs

इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। दूसरी पारी में बड़े शॉट खेलना काफी मुश्किल नजर आया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
ट्रैविस हेड142(103), 6(9), 27(24)40-50 रन
डेवोन कॉनवे47(31), 19(18), 59(40)30-40 रन

ट्रैविस हेड: T20 फॉर्मेट में यह आईसीसी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में काफी रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

डेवोन कॉनवे: यह न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आज भी एक अच्छी पारी खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
एडम ज़म्पा2-24, 1-46, 2-332-3 विकेट
मैट हेनरी2-19, 2-34, 3-261-2 विकेट

एडम ज़म्पा: ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी स्पिनर है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इस मैच में भी दो से तीन विकेट ले सकते हैं।

मैट हेनरी: इस मैच में यह न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे प्रमुख गेंदबाज रहेंगे। T20 फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आज भी ये विकेट चटका सकते हैं।

NZ vs AUS 1st T20I Prediction: किस टीम की होगी जीत?

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया इस पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता रह सकती है। ऑस्ट्रेलिया टीम के टॉप ऑर्डर में ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है तथा मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस,एलेक्स केरी टीम का जिम्मा संभालेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाज यूनिट न्यूजीलैंड की टीम से काफी ज्यादा मजबूत है। गेंदबाजी में भी एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर टॉस जीती है तो वह पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करेगी।

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले T20 में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

न्यूजीलैंड: 1 टिम सेफ़र्ट (विकेट कीपर), 2 डेवोन कॉनवे, 3 रचिन रविंद्र/टिम रॉबिन्सन, 4 मार्क चैपमैन, 5 डेरिल मिशेल, 6 बेवॉन जैकब्स, 7 माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 8 काइल जैमीसन, 9 ईश सोढ़ी, 10 मैट हेनरी, 11 जैकब डफी

ऑस्ट्रेलिया: 1 ट्रैविस हेड, 2 मिशेल मार्श (कप्तान), 3 मैट शॉर्ट, 4 टिम डेविड, 5 एलेक्स केरी (विकेट कीपर), 6 मिच ओवेन, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 बेन ड्वार्शिस, 9 सीन एबॉट, 10 एडम ज़म्पा, 11 जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 श्रृंखला के लिए स्क्वाड:

न्यूजीलैंड: टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, बेवॉन जैकब्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी, ज़कारी फाउलकेस, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप

Tagged:

NZ vs AUS NZ vs AUS 2025 T20 Series NZ vs AUS 1st T20I Prediction

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।

ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत बल्लेबाजी के चलते आगे नजर आ रही है।

यह पहला मैच न्यूजीलैंड के Bay Oval, Mount Maunganui स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस हाई स्कोरिंग मैच में पिच और मौसम को देखते हुए 160–180 रन बनने की संभावना है।