कानपुर के ग्रीन पार्क में Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरु हो चुका है। कीवी टीम ने पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी कर ली है। भारतीय गेंदबाजों को जीत के लिए 9 विकेट की दरकार है और पहले सेशन में वह एक भी विकेट नहीं ले सके। कीवी टीम को जीत के लिए अब यहां से 205 रन बनाने हैं। देखना दिलचस्प होगा की मैच का परिणाम क्या रहता है।
न्यूजीलैंड ने की वापसी, स्कोर 79-1
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को Team India ने 284 रनों का लक्ष्य दिया। चौथे दिन के अंत में टीम 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट विल यंग के रूप में गंवा बैठी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विलियम समरविल को तीसरे नंबर पर नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा था। अब आखिरी दिन टॉम लाथम और समरविल ने अपनी टीम की वापसी करा दी है।
इस जोड़ी ने क्रीज पर खुद को इस तरह सेट किया, कि भारत के गेंदबाज उन्हें आउट ही नहीं कर सके। पहले सेशन के खत्म होने तक लाथम 35 (96) और समरविल 36 (109) के स्कोर पर पहुंच गए हैं और साझेदारी 75 रनों की हो गई। कीवी टीम का स्कोर 79-1 का है। अब यहां से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 205 रनों की दरकार है, जो आज बनना मुश्किल है, इसलिए टीम मैच को ड्रॉ कराने की ओर देखेगी।
भारत को चटकाने हैं जीत के लिए 9 विकेट
Team India vs New Zealand के बीच कानपुर टेस्ट मैच के आखिरी दिन का गेम शुरु हो चुका है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया। बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर दे दिया, लेकिन अब जीत दिलाने की जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों की है। उन्होंने चौथे दिन के अंत में विल यंग का विकेट हासिल किया था।
लेकिन इसके बाद 5वें दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। पहले सत्र में वह एक भी विकेट नहीं निकाल सके। 31 ओवर का खेल हुआ, जिसमें NZ ने 75 रन बना लिए हैं और भारत एक भी विकेट नहीं निकाल सका। अब यहां से यदि भारत को जीत हासिल करनी है, तो 9 विकेट लेने होंगे।