वर्ल्ड कप 2023 में इस तूफ़ानी खिलाड़ी का खेलना हुआ तय, खुद क्रिकेट बोर्ड ने लगाई मुहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेंट बोल्ट का खेलना हुआ तय, खुद क्रिकेट बोर्ड ने लगाई मुहर

आईपीएल 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप में खेलते नजर आएंगे. इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ ने की है। बता दें कि बोल्ट ने खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर लिया था।

बोल्ट ने परिवार के साथ समय बिताने और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का हवाला देते हुए। पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्टैक्ट को छोड़ दिया था। इसके बाद हाल ही में इस गेंदबाज ने अपने दिल की ख्वाहिश जाहिर की। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने की इच्छा जताई हैं। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

न्यूजीलैंड के अधिकारी ने बोल्ट के टीम में वापसी के दिए संकेत

publive-image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा है कि बोल्ट वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, "

हम अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता देंगे। हमने पिछले कुछ महीनों में ट्रेंट बोल्ट के साथ बातचीत जारी रखी है। मुझे आश्चर्य होगा अगर वह विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसलिए हम बहुत सकारात्मक बातचीत कर रहे हैं।"

इससे पहले बोल्ट ने खुद विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा,

"न्यूजीलैंड के लिए खेलने की मेरी अभी भी बहुत इच्छा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि कीवी टीम के साथ मेरा 13 साल का करियर रहा और मैं अभी भी विश्व कप में खेलना चाहता हूं।" विश्व कप फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा कि हमें 2023 का विश्व कप खेलना है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।"

पिछले साल खेला था इंटरनेशनल मैच

publive-image

आपको बता दें कि बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से वह न्यूजीलैंड के लिए कभी नहीं खेले हैं। वह लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 33 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ेंCSK की जीत के बाद दौड़कर धोनी से जा लिपटी बेटी जीवा, तो पिता ने लगाया गले फिर खींची फ़ोटो, VIDEO हुआ वायरल

Trent Boult World Cup 2023