"अपने बाप को मत सिखा", विराट कोहली पर नुरूल हसन ने लगाए फेक फील्डिंग के आरोप, तो भारतीय फैंस ने उड़ाई जमकर धज्जियां

Published - 03 Nov 2022, 11:11 AM

Nurul hasan troll after accused virat kohli

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने बुधवार को बांग्लादेश टीम को 5 रनो से शिकस्त दी। मुकाबले के बाद भारत और बांग्लादेश के फैंस पूर्व कप्तान कोहली की बल्लेबाजी के कायल हो गए है। लेकिन बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) एक विवाद में फंसते हुए दिखाई दे रहै है। वहीं उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से भी की थी। दरअसल, नुरूल हसन ने मुकाबले के बीच में विराट कोहली पर आरोप लगाया था कि वो फैंक फिल्डिंग कर रहे है।

जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज बीच मैदान पर बौखलाए हुए अंदाज में दिखाई दिए। उनके अजीबो-गरीब बयान के बाद अब भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया आना भी शुरू हो गई है। वहीं फैंस उनकी इस तरह की बयानबाजी से भड़के हुए भी दिखाई दे रहे है। इस मामले में फैंस सोशल मीडिया पर नुरूल हसन (Nurul Hasan) को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए फैंस ने उन्हें क्या कुछ कहा-

फैक फिल्डिंग का आरोप लगाया Nurul Hasan ने विराट कोहली पर

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) को मुकाबला हारने का सदमा इस प्रकार लगा की उन्होंने विराट कोहली की जमकर बुराई करना शुरू कर दिया है। यहीं नहीं इस मामले में दोनो अपांयर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन से उनकी शिकायत भी की है। लेकिन उन्होंने उनकी शिकायत को सरे से नकार दिया। दरअसल, दूसरी पारी में एक गेंद डीप में जाके गिरी जिसको अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक के हाथो में थ्रो किया।

वही खड़े कोहली के हाथो में वो गेंद आ नहीं सकी। तो उन्होंने इस तरीके से बर्ताव किया की गेंद उनके पास है और फिर उन्होंने एक्शन का दिकावा करते हुए नॉन स्ट्राकर एंड पर थ्रो किया। वहीं कोहली की इस हरकत के बाद नुरूल हसन उनसे नाराज भी दिखाई दिए। हालांकि दोनो अंपायरो ने कोहली के इस एक्शन पर बिल्कुल भी गौर नहीं किया। वहीं अब ये मामला गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कोहली के सपोर्ट में भारतीय फैंस भी मैदान में कूद गए है। सोशल मीड़िया पर फैंस नुरूल हसन की जमकर खबर ले रहे है। आईए देखते है फैंस की प्रतिक्रियाए-

भारतीय फैंस ने किया विराट कोहली का सपोर्ट

https://twitter.com/t4_twitt/status/1588054906824716288

https://twitter.com/Munnaaaaahhhhh/status/1588053565397868546

https://twitter.com/RVCJ_FB/status/1588064868019884032/photo/1

Tagged:

team india IND vs BAN Nurul Hasan Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.