"वो थ्रो ही नकली था", भारत से मिली करारी हार के बाद बौखलाए नुरुल हसन, विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप
Published - 03 Nov 2022, 05:55 AM
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं टीम की इस जीत के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज नुरुल हसन (Nurul Hasan) बौखलाए हुए नजर आए। जिसके चलते उन्होंने भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर 'फेक फील्डिंग' का आरोप लगाया। अब इस आरोप के बाद यह मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस बारे में नुरूल ने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं।
Nurul Hasan ने विराट पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/a3c51c70-5ae8-11ed-9f96-240ae9f63d34.webp)
भारत के खिलाफ मिली हार के बाद नुरुल हसन ने कहा कि मैदानी अंपायरों ने विराट कोहली की 'फेक फील्डिंग' को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने (Nurul Hasan) कहा,
''अगर फैसला बांग्लादेश के पक्ष में जाता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। निश्चित रूप से मैदान गीला था और इसका प्रभाव सभी ने देखा। उस थ्रो को लेकर मुझे लगा कि वह नकली था। हमने इस बारे में चर्चा की थी। अगर पांच जुर्माना उनके ऊपर लगाया जाता तो मैच हमारे पक्ष में होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।''
Nurul Hasan ने इस वजह से विराट पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/virat-kohli-4.webp)
गौरतलब बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर के दौरान कोहली ने ऐसा दिखाया कि वह डीप से अर्शदीप के थ्रो को पकड़ करके गेंद को नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर फेंक रहे हैं। हालांकि विराट के हाथों में गेंद ही नहीं आई। विराट के इस एक्शन पर न तो अंपायर मरैस इरास्मस का ध्यान गया और न ही क्रिस ब्राउन का।
बल्लेबाज भी किंग कोहली की इस हरकत को देख नहीं सके। दरअसल, आईसीसी के अनफ़ेयर प्ले के कानून 41.5 के तहत, गेंद को डेड बॉल घोषित किया जा सकता है यदि वह जानबूझकर बल्लेबाज का ध्यान भटकाती है या बाधित करती है। साथ ही बल्लेबाजी करने वाली टीम को पेनल्टी के तौर पर पांच रन दिए जाते हैं।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर