IND vs ENG: नंबर-4 के बल्लेबाज ने टीम की बढ़ाई टेंशन, चोटिल होकर आखिरी तीनों टेस्ट से हुआ बाहर
Published - 05 Feb 2024, 07:34 AM
Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी है। भले ही पहला मैच इंग्लैंड जीत गई, लेकिन इसमें भारतीय खिलाड़ी कमाल के नजर आए थे। इस सीरीज (IND vs ENG) में अभी भी घमासान जारी है, वहीं एक टीम को बड़ा झटका लगा है। चौथे नंबर के बल्लेबाज ने चोटिल होकर अपनी टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
IND vs ENG: नंबर-4 का बल्लेबाज हुआ चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Team-India-star-Kuldeep-Yadav-can-return-in-test-cricket-after-13-month-ind-vs-eng-1024x512.jpg)
रविवार को भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते टीम लगभग 400 रन की लीड हासिल करने में कामयाब हुई। हालांकि, इस बीच इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा। दरअसल, टीम के चार नंबर के बल्लेबाज जो रूट चोटिल हो गए। भारत की दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान उनकी हाथ की उंगली में चोट गई, जिसके बाद वह दर्द से कहराते दिखे। लिहाज, उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
आखिरी तीनों टेस्ट से हुआ बाहर!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/IND-vs-ENG-7-1024x512.png)
दूसरे मैच के तीसरे दिन जो रूट स्लिप में शुभमन गिल के बल्ले से लगकर आई गेंद को कोशिश कर थे, जिसकी वजह से उनकी उंगली पर चोट आ गई। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जो रूट अंतिम तीन मुकाबलों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और मैच के चौथे दिन वह टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। बता दें कि इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी जो रूट की चोट की चिंताओं को खारिज कर दिया था।
खामोश रहा है बल्ला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Joe-Root-6-1024x512.jpg)
भारत के खिलाफ जो रूट का बल्ला अब तक खामोश रहा है। इस सीरीज वह प्रभावशाली नजर नहीं आए हैं। हैदराबाद में हुई भिड़ंत की दोनों पारियों में वह 79 रन ही जड़ सके थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए एक ही विकेट झटका पाए हैं। इसके अलावा विशाखापत्तनम में खेले गए मैच की पहली पारी में वह 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 16 रन निकलें। इस मैच में उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर