एशिया कप 2025 से पहले हुई नंबर-3 के बल्लेबाज की वापसी, इस टीम के खिलाफ आएंगे खेलते नजर
Published - 11 Aug 2025, 12:40 PM | Updated - 11 Aug 2025, 12:50 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है। 9 सिंतबर से ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। जहां पर भारतीय टीम को अपना मैज 19 सिंतबर को यूएई के साथ ही खेलना है। इसके बाद इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 14 सिंतबर को खेला जाना है। इस मैच पर सभी की नजर है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले एक धाकड़ खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है। ये बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेलता नजर आएगा। खुद आईसीसी ने बल्लेबाज की वापसी की जानकारी दी है। कौन है ये खिलाड़ी, जिसकी एशिया कप 2025 से पहले होगी नंबर-3 पर वापसी?
Asia Cup 2025 से पहले इस खिलाड़ी की हुई वापसी
जैसा कि हमने आपको बताया कि अगले महीने की 9 तारीख से एशियन क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने वाली है। इसी बीच आईसीसी ने जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में मार्नस लाबुशेन वापसी करने वाले हैं।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के बाद कंगारू टीम में कई बदलाव दिखे थे। मार्नस को टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो रही है। एशिया कप (Asia Cup 2025) से बीच ये बड़ी खबर आई है।
नंबर-3 पर एक बार फिर से बल्लेबाजी करेंगे लाबुशेन?
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया गया था। वो बल्लेबाजी में लगातार नाकाम हो रहे थे। नंबर-3 पर फ्लॉप होने के बाद खिलाड़ी को सलामी बल्लेबाजी भी कराई गई थी। बताते चलें, साल 2019 में लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा भी थे। लेकिन रन ने बनाने की वजह से वो टीम से बाहर किए गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उन्हें बाहर किया गया।
मार्नस लाबुशेन ने वापसी को एक बातचीत में कहा था कि 'इससे मुझे एक मौका मिला है अपने खेल पर नज़र डालने का। अब मीडिया का दबाव नहीं है जिसमें कहा जा रहा था कि मार्नस को बाहर जाना होगा। मेरा मतलब है कि यह खेल का हिस्सा है। ये एक ऐसा मौका है लेकिन मैं तो इसी तरह से फला-फूला हूं।
संदेह करने वालों को गलत साबित किया है और अपना रास्ता निकाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से बाहर रहने से सोचने का समय मिला है कि मुझे कहां जाना है और मैं किस तरह से वहां पहुंच सकता हूं।'
यह भी पढ़ें: श्रेयस-शिवम-अर्शदीप-जुरेल IN, सूर्या-जसप्रीत-ऋषभ-हार्दिक OUT.... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
मार्नस लाबुसेन का करियर
एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले अपनी वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए मार्नस लाबुशेन ने ये भी कहा कि '
मुझे वैसा करने में खुशी होगी। अगर टेस्ट टीम में रहने के लिए मुझे ओपनर बनना होगा तो कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैं किस जगह बैटिंग करना चाहूंगा तो निश्चित रूप से मेरे पूरे करियर में तीन पर खेला हूं, लेकिन इस स्टेज पर आपको विकल्प नहीं मिलता है। मैंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ओपनिंग की और मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम किया। मैं बस लंबी पारी नहीं खेल सका।'
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने अपने देश के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 4352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 23 अर्ध-शतक भी शामिल है। वहीं, वो वनडे और टी-20 में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
Marnus Labuschagne is ready to give up on his usual No. 3 spot in a bid to return to the Test setup.https://t.co/XuXAdvqkeA
— ICC (@ICC) August 10, 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर