"लड़ाई तो अभी शुरू हुई है", विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया अब किससे है उनकी असली जंग

Published - 11 May 2023, 09:09 AM

"लड़ाई तो अभी शुरू हुई है", विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया अब किससे है उनकी असली जंग 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे है. वह अपनी बैटिंग से जलवा बिखेर रहे हैं. जिसकी वजह से वह फैंस के बीच सुर्खयों में बने हुए हैं. लेकिन इस बार मैदान के अंदर और बाहर के बहार घटी घटनाओं की वजह से किंग कोहली लाइमलाइट में आ जाते हैं.

विराट की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज नवीन उल हक से उनकी तीखी नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद यह मामला शांत होने का नाम दी नहीं ले रहा है.वहीं अब इस लड़ाई ने सोशल मीडिया का रूप ले लिया है. मुंबई के खिलाफ RCB को मिली हार पर नवीन उल हक ने एक ट्वीट किया था. वहीं अब कोहली ने एक ट्वीट कर डाला. जिसे विराट के इस ट्वीट को उनके जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

Virat Kohli ने अपने विरोधियों पर कसा तंज

फैंस को विराट कोहली से हर मैच में काफी उम्मीदें रहती हैं कि वह हर मैच में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन जिस मैच में वह बिना रन बनाए जल्दी आउट हो जाते हैं तो उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ता है.मंगलवार 9 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोहली कुछ भी खास नहीं कर सके और पहले ओवर में 1 रन ही आउट हो गए थे.

जिसके बाद उनके विरोधियों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया और उनकी बल्लेबाजी पर तरह-तरह के ताने बाने बुनने शुरू कर दिए. इन सब आलोचनाओं के बीच कोहली ने बुधवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की. इस फोटो के साथ कोहली ने लिखा, ''कम्पटीशन सिर्फ आपके दिमाग में है. असल में आपका मुकाबला खुद से है.''

The competition is all in your head. In reality it’s always you vs you. pic.twitter.com/59OYBZ4WSF

— Virat Kohli (@imVkohli) May 10, 2023

उनके इस ट्वीट के बाद फैंस ने लिए मजे

विराट कोहरली मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज नवीन उल हक से तीखी नोकझोंक के बाद फैंस भी मजे लेने से पीछ नहीं हट रहे है. मानों उनकी इस लड़ाई नया रूप ले लिया है जहां सोशल मीडिया पर इशारो ही इसारों में एक दूसरे पर तंज कंसा जा रहा है, वहीं विराट ने जैसे ही यह ट्वीट किया तो एक यूजर के का कि किसी ने इसे नवीन उल हक के इंस्टाग्राम पोस्ट से जोड़ा, जो अफगान स्पिनर ने बैंगलोर-मुंबई के मुकाबले के दौरान डाला था. फैंस ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया.

Koi aap ke chalte 4 ghante tak aam he khaya hai 😝

— Naveen (@_naveenish) May 10, 2023

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.