अब कभी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे ये 3 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ खत्म हुआ करियर!

Published - 23 Jul 2023, 12:05 PM

Now these 3 players will never be seen in Team India jersey career ended with West Indies Test serie...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 आगे हैं. ऐसी पूरी संभावना है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतेगी. ये भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी अच्छी खबर है लेकिन इस टेस्ट सीरीज के बाद कई खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट और टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने में सफल होंगे 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है. आईए जानते हैं कि किन 3 खिलाड़ियों को अब कभी भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा.

के एस भरत

Srikar Bharat
Srikar Bharat

के एस भरत (Srikar Bharat) को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. उन्हें ईशान किशन पर वरियता दी गई थी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 4 टेस्ट में फ्लॉप रहने के बावजूद उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खिलाया गया था लेकिन वे वहां भी फ्लॉप रहे. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग XI से ड्रॉप कर दिया गया है और ईशान किशन को मौका दिया गया है.

ईशान बतौर विकेटकीपर अच्छे रहे हैं. बल्लेबाजी में भी वे भरत से ज्यादा सक्षम हैं इसलिए अब पूरी संभावना है कि के एस भरत को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर दिया जाएगा और फिर शायद ही उन्हें मौका मिले. बता दें कि के एस भरत 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बना सके हैं.

जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat
Jaydev Unadkat

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 2022 में 12 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की थी. उम्मीद थी कि ये गेंदबाज अपने प्रदर्शन से टीम में जगह पक्की कर पाएगा क्योंकि बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके पास मौका था. उनादकट इस मौके को लपकने में सफल नहीं रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें विकेट नहीं मिला था.

इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में बरकरार रखा गया लेकिन दूसरे टेस्ट में पहले 3 दिन तक वे एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. ऐसे में उनका करियर अब खतरे में दिख रहा है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर किय़ा जा सकता है जिसके बाद टीम में उनकी वापसी मुश्किल होगी. बता दें कि जयदेव उनादकट ने अबतक 4 टेस्ट में 3, 7 वनडे में 8 और 10 टी 20 में 14 विकेट लिए हैं.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

पिछले एक दशक से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का करियर भी लगभग समाप्त हो चुका है. WTC फाइनल में फ्लॉप होने के बाद युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. अब जबकि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

श्रेयस अय्यर, के एल राहुल और शुभमन गिल अपनी अपनी जगह बनाने को तैयार हैं और अजिंक्य रहाणे की वापसी हो ही चुकी है ऐसे में चेतेश्वर पुजारा की टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल है. 2010 में अपना करियर शुरु करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अबतक 105 टेस्ट मैचों में 19 शतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘वो जिताएगा विश्व कप…’ गौतम गंभीर ने अगरकर को दी सलाह, केएल राहुल को बाहर कर इस बल्लेबाज को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का दिया सुझाव

Tagged:

Jaydev Unadkat Srikar Bharat indian cricket team cheteshwar pujara team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.