अब टीम इंडिया से मुकाबला करने भारत पहुंच रही है अफ्रीकी टीम, गिल की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे 2 टेस्ट

Published - 13 Aug 2025, 11:31 AM | Updated - 13 Aug 2025, 11:44 AM

Now India Is Reaching Africa To Compete With Team India These 15 Players Will Play 2 Tests Under Captaincy Of Gill 1

Team India: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत से ही बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर ने तय रणनीति बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। इंग्लिश टीम के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज 2-2 पर समाप्त की है। अब इस साल टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

प्रोटियाज़ टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत (Team India) को करनी है। इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम भारत आएगी। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुल 15 खिलाड़ियों को इस स्क्वाड में स्थान दे सकता है। टीम की कप्तानी एक बार फिर से शुभमन गिल के हाथ में होगी। अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम? जानिए...

गिल करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India की कप्तानी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज इसी साल भारत में खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। वहीं, इस घरेलू सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर की उप-कप्तान भी बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), अभिषेक, तिलक, नीतीश, मयंक....साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का खुलासा

अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अभिमन्यु ईश्वरन को खेलने का मौका गौतम गंभीर दे सकते हैं। अभिमन्यु काफी समय से टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिल पा रहा है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टीम में स्थान मिल सकता है। वहीं, इस दौरे पर मोहम्मद शमी को भी टीम में स्थान मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है Team India

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में आगामी सीरीज की बात करें, तो घरेलू मैदान पर होने वाली इस सीरीज के कुछ चुनिंदा फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। श्रेयस अय्यर की मीडिल ऑर्डर में वापसी हो सकती है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है। बल्लेबाजी की बात करें, तो शुभमन गिल की कप्तानी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर और सरफराज टीम (Team India) में वापसी करेंगे। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका मिल सकता है।

बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हो सकती है। कप्तान गिल वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका दे सकते हैं। साथ ही ध्रुव जुरेल टीम में सेकेंड विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो सकते है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बुमराह की गैर-मौजूदगी में मोहम्मद शमी को वापसी का मौका मिल सकता है। इस सीरीज में अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित Team India की स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
14 नवंबर- 18 नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स, कोलकाता
22 नवंबर - 26 नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम (Team India) का ऐलान नहीं किया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है। इसमें बदलाव संभव हैं।

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india south africa cricket team bcci IND VS SA
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच में कुल 44 टेस्ट खेले गए हैं। जहां पर टीम इंडिया ने 16 और दक्षिण अफ्रीका ने 18 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। साथ ही 10 मैच ड्रॉ रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025 अपने नाम किया था।