अब देश का झंडा गाड़ने अमेरिका दौरे पर रवाना होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या (कप्तान), गिल, संजू, बुमराह....

Published - 29 Aug 2025, 04:51 PM | Updated - 29 Aug 2025, 04:57 PM

America

Americazn: भारतीय टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 विश्व कप का खिताब जीतकर भारतीय परचम लहराया था। टीम इंडिया एक बार फिर अमेरिका की धरती पर यही कमाल करने जा रही है।

भारत की टीम को आगामी टूर्नामेंट के लिए अमेरिका दौरा करना है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर चैंपियन बनने की फिराक में होंगी। इसके लिए बीसीसीआई किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका दे सकता है और वे किस टूर्नामेंट में भारतीय परचम लहराने वाले हैं। आइए आपको नीचे इसकी विस्तृत जानकारी देते हैं...

ये खिलाड़ी America में भारतीय परचम लहराएंगे

बता दें कि ओलंपिक 2028 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में होने जा रहा है। खेलों का यह महाकुंभ लॉस एंजिल्स के मैदान पर आयोजित होगा। ये खेल 21 जुलाई से 6 अगस्त के बीच आयोजित होंगे। यह तीसरी बार है जब लॉस एंजिल्स में ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इस बार ओलंपिक में क्रिकेट, बेसबॉल जैसे कई खेलों को जोड़ा गया है।

क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए इसे ओलंपिक में शामिल किया गया है। यह दूसरी बार है जब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया है, पिछली बार इसे 1900 में शामिल किया गया था। कार्यक्रम की बात करें तो अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों के महाकुंभ में 12 जुलाई से 29 जुलाई तक क्रिकेट मैच खेले जाएँगे। पदक के लिए मुकाबले 28 जुलाई (महिला) और 29 जुलाई (पुरुष) को होंगे।

ये भी पढिए : सरफराज-ईशान-श्रेयस की वापसी, करुण-साई-जगदीशन का कटा पत्ता, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम हुई तैयार

सूर्यकुमार यादव कप्तान और गिल उप-कप्तान

अमेरिका (America) में आयोजित होने वाले ओलंपिक्स के लिए भारतीय टीम की बात करें तो इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युवाओं में बढ़ती लोकप्रियता और अच्छे प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वह वर्तमान में भी उप-कप्तान की भूमिका में हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि बीसीसीआई टीम इंडिया की मुख्य टीम में जगह बनाए।

इन टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो, यशस्वी जायसवाल को हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा के साथ ओलंपिक 2028 (America) में टीम इंडिया में चुना जा सकता है। आपको बता दें कि ये सभी खिलाड़ी टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं। ऐसे में इन्हें लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 के टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह मिल जाएगी।

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे

गेंदबाजी की बात करें तो, इस बात की पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह 2028 तक होने वाले इस टूर्नामेंट (America)में टीम इंडिया में जगह बना लें। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी फिटनेस को लेकर हमेशा से कोई न कोई समस्या रही है।

इस वजह से, वह तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शायद ही योगदान दे पाएँ। यही वजह है कि वह तब तक संन्यास भी ले सकते हैं। हालाँकि, यह आधिकारिक जानकारी नहीं है। यह केवल संभावना पर आधारित है। अगर बुमराह नहीं खेलते हैं तो बीसीसीआई उनकी जगह मयंक यादव या हर्षित राणा जैसे गेंदबाज को तैयार कर सकती है

America में होने वाले ओलंपिक 2028 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्काव्ड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

ये भी पढिए : Asia Cup 2025 से ठीक 10 दिन पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान

Tagged:

team india olympics 2028 America Los Angeles
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ओलंपिक 2028 का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में होगा।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट मैच 12 जुलाई से 29 जुलाई के बीच खेले जाएँगे।