नेपाल की टीम से अब खेलेंगे सूर्या-अर्जुन, एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में अचानक मिली जगह

Published - 10 Jul 2023, 09:37 AM

now surya-arjun will play with nepal team 15 member squad picked for asia cup 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान को इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसमें भारतीय टीम को भी हिस्सा लेना है. लेकिन बीसीसीआई के अनुसार टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल यानी श्रीलंका में खेल सकती है. जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें सूर्या-अर्जुन नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket Team) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.

Asia Cup 2023: सूर्या-अर्जुन नेपाल की टीम से खेलेंगे

Nepal Cricket Team
Nepal Cricket Team

श्रीलंका में खेले जाने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरूआत 14 जुलाई से होने जा रही है. उससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (सीएएन) ने शुक्रवार को श्रीलंका में होने वाले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. जिसमें भारतीय टीम के सूर्या-अर्जुन नहीं बल्कि उनके नाम राशी खिलाड़ियों को नेपाल क्रिकेट टीम में एमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए चुना गया है. जिसका पूरा नाम सूर्या तमांग (Surya Tamang) और अर्जुन सॉद (Arjun Saud) है.

ये दोनों खिलाड़ी नेपाल टीम के लिए Asia Cup 2023 में अहम भूमिका निभा सकते हैं. सूर्या तमांगऑर्थोडॉक्स स्पिनर गेंदबाज है जो अपनी फिरकी पर एशिया कप में बल्लेबाजों को नचा सकते हैं. जबकि अर्जुन सॉद विकेटकीपर बल्लेबाज है. जिन्होंने पिछले साल UEA के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था.

नेपाल ने क्वालियाफायर मैचों में किया निराश

Nepal one win away from World Cup Qualifier after crushing Papua New Guinea

भारत में खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले गए. जिसमें नेपाल क्रिकेट टीम ने काफी निराशजन प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में नेपाल 4 मैच में खेले जिसमें से 1 में जीत और 3मैचों में हार का सामना करना पड़ा. नेपाल इस खराब प्रदर्शन के चलते ही पहले राउंड से बाहर हो गए. वहीं इस बार एशिया कप में नेपाल इस गलती को दोबार नही दोहराना चाहेगा.

नेपाल ने Asia Cup 2023 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अर्जुन सॉद (WK), कुशल मल्ल, आरिफ शेख, गुलसन झा, सोमपाल कामी, भीम शर्की, प्रतीश जी.सी, ललित राजबंशी, किशोर महतो करण केसी, संदीप लामिछाने, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ज्ञानेंद्र मल्ला सूर्या तमांग.

यह भी पढ़े: VIDEO: वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर श्रीलंका ने दिखाई इंसानियत, हारने वाली टीम के साथ मनाया जश्न, एक-दूसरे पर फेंकी जमकर शराब

Tagged:

asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.