Asia Cup 2023: पाकिस्तान को इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जिसमें भारतीय टीम को भी हिस्सा लेना है. लेकिन बीसीसीआई के अनुसार टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल यानी श्रीलंका में खेल सकती है. जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें सूर्या-अर्जुन नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket Team) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
Asia Cup 2023: सूर्या-अर्जुन नेपाल की टीम से खेलेंगे
श्रीलंका में खेले जाने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरूआत 14 जुलाई से होने जा रही है. उससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (सीएएन) ने शुक्रवार को श्रीलंका में होने वाले एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. जिसमें भारतीय टीम के सूर्या-अर्जुन नहीं बल्कि उनके नाम राशी खिलाड़ियों को नेपाल क्रिकेट टीम में एमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए चुना गया है. जिसका पूरा नाम सूर्या तमांग (Surya Tamang) और अर्जुन सॉद (Arjun Saud) है.
ये दोनों खिलाड़ी नेपाल टीम के लिए Asia Cup 2023 में अहम भूमिका निभा सकते हैं. सूर्या तमांगऑर्थोडॉक्स स्पिनर गेंदबाज है जो अपनी फिरकी पर एशिया कप में बल्लेबाजों को नचा सकते हैं. जबकि अर्जुन सॉद विकेटकीपर बल्लेबाज है. जिन्होंने पिछले साल UEA के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था.
नेपाल ने क्वालियाफायर मैचों में किया निराश
भारत में खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले गए. जिसमें नेपाल क्रिकेट टीम ने काफी निराशजन प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में नेपाल 4 मैच में खेले जिसमें से 1 में जीत और 3मैचों में हार का सामना करना पड़ा. नेपाल इस खराब प्रदर्शन के चलते ही पहले राउंड से बाहर हो गए. वहीं इस बार एशिया कप में नेपाल इस गलती को दोबार नही दोहराना चाहेगा.
नेपाल ने Asia Cup 2023 के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अर्जुन सॉद (WK), कुशल मल्ल, आरिफ शेख, गुलसन झा, सोमपाल कामी, भीम शर्की, प्रतीश जी.सी, ललित राजबंशी, किशोर महतो करण केसी, संदीप लामिछाने, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ज्ञानेंद्र मल्ला सूर्या तमांग.