अब नेपाल से भी हार रही थी पाकिस्तान की टीम, भगवान की मेहरबानी से लास्ट बॉल पर हासिल की जीत
Published - 23 Aug 2025, 04:59 PM | Updated - 23 Aug 2025, 05:09 PM

Table of Contents
Pakistan Team: एशिया कप 2025 में ट्रॉफी जीतने का सपना संजोए बैठी पाकिस्तानी की टीम की पोल नेपाल के खिलाफ खुल गई, जब टीम को जीत के लिए आखिरी बॉल कर संघर्ष करना पड़ा। आलम यह था कि सितारों से सजीं पाकिस्तान (Pakistan Team) की टीम को नेपाल ने आखिरी बॉल तक जीत के लिए तरसा कर रख दिया।
हालांकि, भगवान की मेहरबानी से लास्ट बॉल पर पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन नेपाल की यह हार किसी जीत से कम भी नहीं थी, क्योंकि जिस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर रखा है उसी टीम को नेपाल ने अंत तक जीत के लिए तरसा कर रख दिया।
नेपाल ने Pakistan Team को दिखाया आईना
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टॉप एंड टी20 सीरीज में नेपाल और पाकिस्तान की ए टीम यानी पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Team) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में पाकिस्तानी शाहीन को जीत जरूर मिली, लेकिन उसके लिए उन्हें आखिरी गेंद तक नेपाल जैसी टीम के सामने संघर्ष करना पड़ा।
इस मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में नेपाल 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना सकी और सिर्फ एक रन से मुकाबला हार गई।
हालांकि, जहां यह जीत पाकिस्तान (Pakistan Team) के लिए हार के बराबर मानी जा रही है तो नेपाल की टीम के लिए यह हार किसी जीत से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने उस टीम को कड़ी टक्कर दी है, जो कि आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 स्थान पर बैठी हुई है।
एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने अचानक तय किया वेस्टइंडीज दौरा, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ अधिकारिक ऐलान
कप्तान रोहित ने खेली जबरदस्त पारी, लेकिन नहीं दिला सके जीत
पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Team) द्वारा दिए गए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका 6 के स्कोर पर लगा, जब कुशल भुर्टेल 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल और आसिफ शेख ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रायस में आसिफ (27) भी स्टंप आउट हो गए।
Drama till the end 🎭#Rhinos give the Top End crowd a classic but Shaheens win by 1 run 🇳🇵#NepalCricket pic.twitter.com/cs48Kb24NI
— CAN (@CricketNep) August 22, 2025
आसिफ ने 27 रन बनाने के लिए 30 गेंदों का सामना किया। आसिफ का विकेट गिरने के बाद नेपाल निरंतर काल पर अपने विकेट खोती रही और इससे रनों की गति पर भी लगाम कस गई। हालांकि, कप्तान रोहित पौडेल ने 44 गेंदों पर 52 रन ही पारी खेली थी तो उप कप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों पर धुआंधार 41 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम लक्ष्य से एक रन पीछे रह गई।
आखिरी ओवर में पलटी बाजी
नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी और उस समय क्रीज पर कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी बल्लेबाजी कर रहे थे। दीपेंद्र के क्रीज पर होने के बाद नेपाल की जीत यहां से तय मानी जा रही थी, जबकि पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Team) के कप्तान इरफान खान ने फैसल अकरम को गेंद थमाई थी।
मल्ला ने पहली गेंद पर एक रन लेकर ऐरी को स्ट्राइक दी और दूसरी गेंद पर ऐरी ने तीन रन दौड़ लिए। अब नेपाल को चार गेंदों पर सिर्फ चार रनों की जरूरत थी, लेकिन तिसरी गेंद पर मल्ला बड़ा हिट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए, जबकि चौथी गेंद पर आरिफ शेख एक भी रन नहीं ले सके।
हालांकि, पांचवीं गेंद पर शेख ने एक रन लेकर दीपेंद्र को स्ट्राइक दी और अब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर तीन रन की जरूरत थी। मगर दीपेंद्र आखिरी गेंद पर दूसरे रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए और इस तरह पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Team) ने एक हाई वोल्टेज मुकाबले को एक रन से जीत लिया।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर