इस साल हुयी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे काफी लोग अचंभित थे, क्योकि किसी ने भी इस बात की तरफ ध्यान भी नहीं दिया था कि पाकिस्तान की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी को जीत सकती हैं, लेकिन इस टीम ने सभी को गलत साबित करते हुए ना सिर्फ चैम्पियंस ट्रॉफी जीती बल्कि इस बात को साबित कर दिया कि उनकी टीम कहीं से भी कमजोर नहीं हैं. पाकिस्तान टीम की इस सफलता का राज टीम के गेंदबाजों के अलावा एक मोहम्मद आमिर को भी जाता हैं, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को फाइनल तक लेकर आए और जीत दिलाई. पाकिस्तान टीम ने अपना चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच भारत के सामने हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और फाइनल में पहुंचकर भारत की टीम को हराकर इस कप पर कब्जा किया.
रोहित ने कहा था आमिर को साधारण गेंदबाज
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले मोहम्मद आमिर के बारे में कहा था कि वो कोई विशेष गेंदबाज नहीं है वे भी एक आम गेंदबाज हैं, जिसके बाद आमिर ने उस समय इस बात का जवाब नहीं दिया, लेकिन अब आमिर ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी को तोड़ा हैं. मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को फाइनल मैच में जीरो पर आउट किया था. जिसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने इस कप को अपने नाम पर किया था.
आमिर को हर बार अपने आप को साबित करना होगा
रोहित शर्मा ने मोहम्मद आमिर के बार में उस समय कहा था कि उनके बारे में सभी एक अलग ही धारणा बना ली हैं, जबकि एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही ऐसा नहीं होना चाहिए. वो एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें इस बात को समय समय पर अपने आप को साबित करने की जरुरत होगी, लोग उनकी तुलना अभी से वसीम अकरम से करने लगे जबकि वे एक आम गेंदबाज हैं, अगर किसी एक दिन वे अच्छी गेंदबाजी कर देते हैं, तो वे उस दिन के लिए अच्छे गेंदबाज होंगे.
तीन बार आउट किया हैं आमिर ने
मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को तीन बार आउट किया हैं, जिसमे रोहित शर्मा हर बार इस गेंदबाज के सामने संघर्ष करते हुए ही नजर आये हैं. रोहित शर्मा ने अभी तक 49 गेंदे मोहम्मद आमिर की खेली हैं, जिसमे उन्होंने 19 रन ही बनायें हैं. मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा के बयान के बारे में पाकिस्तान के एक शो के दौरान अपने इंटरव्यू में बोला, कि "ये रोहित शर्मा के विचार हैं, लेकिन मैं अब आशा करता हूँ कि उनके ये विचार अब बदल गए होंगे."
आमिर ने रोहित शर्मा को लेकर आगे कहा, कि "रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज है, भारत के लिए उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की हैं. "
आमिर ने अपने बयान के आखिर में ये भी कहा कि "वे रोहित शर्मा की एक क्रिकेटर होने के नाते काफी इज्जत भी करते हैं."
मैं नहीं सोचता कौन क्या कह रहा हैं
आमिर ने अपने बयान में कहा कि "ये रोहित शर्मा का निजी बयान होगा और मैं कभी इस तरफ ध्यान भी नहीं देता हूँ, कि मेरे बारे में कौन क्या कह रहा हैं. मैंने रोहित शर्मा को कभी भी एक साधारण सा बल्लेबाज नहीं कहा हैं मैं हमेशा उन्हें एक असाधारण बल्लेबाज मानता हूँ और उन्होंने भारत की टीम के लिए काफी कुछ किया भी हैं. यदि मैं हर के बयान की तरफ ध्यान देने लगा कि कौन क्या कह रहा हैं मेरे बारे में तो मैं अपने खेल के बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाउँगा."