अब सीधे 5 महीने बाद होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप में इस डेट को टकराएंगी सलमान-सूर्या की टीमें
Published - 14 Sep 2025, 02:50 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 इस वक्त यूएई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है और अब भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में खेलने उतरने वाली है।
एशिया कप 2025 की बात की जाए तो कल तीन बार भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला हो सकता है। अगर पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में जीतकर आगे बढ़ती है और फाइनल में पहुंचती है और यहां से भारत भी फाइनल में पहुंचता है तो एशिया कप में तीन बार भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है।
लेकिन क्या आपको यह पता है कि इस एशिया कप के बाद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच मुकाबला कब होगा. कहां पर होगा? तो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं कि कब एशिया कप के बाद भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी।
एशिया कप में कितनी बार होगा IND vs PAK का मुकाबला?
एशिया कप 2025 की बात की जाए तो भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है। इस एशिया कप में भारत का पाकिस्तान के साथ यह पहला मुकाबला होगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली है और अब मैदान में मुकाबला करने के लिए तैयार है।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दो ऐसी टीम में है जो सुपर 4 में एशिया कप के तो हर हाल में पहुचेंगी। ऐसे में सुपर 4 में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान की टीम दोबारा भिड़ती हुई नजर आएगी। अगर दोनों टीमों ने सुपर 4 में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया तो फिर फाइनल में भी दोनों टीमों की एक बार फिर से भिड़ंत हो सकती है।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल ने मैच से पहले दी टेंशन, चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच!
T20 विश्व कप में कब टकराएंगी सलमान-सूर्या की टीम?
एशिया कप 2025 खत्म होने के बाद फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि इसके बाद कब भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होगा? तो आपको बता दें फरवरी मार्च में जब भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 विश्व कप का आयोजन किया जाएगा तो उसमें भारत पाकिस्तान का मुकाबला होगा। रिपोर्ट्स की माने तो 14 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप में मुकाबला खेला जा सकता है और यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा।
कहां पर होगा IND-PAK का मुकाबला?
T20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमें एक ही ग्रुप में रह सकती हैं। और यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। क्योंकि हाइब्रिड मॉडल की वजह से पाकिस्तान की टीम शायद ही भारत आए। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला होगा वह श्रीलंका के आर प्रेमदास स्टेडियम में हो सकता है. पाकिस्तान अपने सभी मुकाबला श्रीलंका में खेलेगा।
T20 WC में IND-PAK मुकाबले का फैंस को इंतजार
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच एशिया कप में खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं। लेकिन फैंस को T20 विश्व कप का भी इंतजार है। और T20 विश्व कप में जब भारत पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी तब फैंस के इमोशंस भी काफी ज्यादा हाई रहेंगे।
दरअसल भारत T20 फॉर्मेट में डिफेंडिंग चैंपियन है। 2024 का T20 विश्व कप भारत ने अपने नाम किया था और अब अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए भारत अगले T20 विश्व कप में उतरती नजर आएगी।
यह भी पढ़ें : मिल गई एशिया कप सुपर-4 की चार टीमें, 5 मैचों बाद ही भारत समेत इन टीमों का क्वालीफाई करना हुआ तय