मोहम्मद शमी को जेल भेजने वाले मामले पर अब भाई ने मौलाना को लगाई जमकर फटकार, बोले- ‘वो भारत के लिए...’

एक मौलाना ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रोजा नहीं रखने पर तनकिनद की थी. उन्होंने कार्रवाई करने तक की मांग कर डाली थी. वहीं अब शमी के भाई ने करारा जवाब देकर मौलाना की अक्ल ठिकाने लगा दी है...।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मोहम्मद शमी को जेल भेजने वाले मामले पर अब भाई ने मौलाना की अक्ल लगाई ठिकाने, बोले- ‘वो भारत के लिए...’

मोहम्मद शमी को जेल भेजने वाले मामले पर अब भाई ने मौलाना की अक्ल लगाई ठिकाने, बोले- ‘वो भारत के लिए...’ Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा है. उन्होंने टूर्नामेंट में कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट लिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 3 विकेटें अपने नाम की थी. आलोचकों ने इस मुकाबले में उनकी तेंज गेंदबाजी की तारीफ करने की वजाए रोजा ना रखने पर आड़े हाथ ले लिया.

मैच के दौरान शमी की एक फोटो सामने आई जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रोजा नहीं रखा और सरेआम एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए. वहीं एक टीवी डिबेट ने एक मौलाना ने भारतीय क्रिकेटर्स पर कार्रवाई करने की मांग की . जिस पर शमी के भाई ने दिया ये बड़ा रिएर्शन ? 

मौलाना ने रोजा ना रखने Mohammed Shami पर साधा निशाना 

रोजा ना रखने Mohammed Shami पर मौलाना ने साधा निशाना 
रोजा ना रखने Mohammed Shami पर मौलाना ने साधा निशाना  Photograph: (Google Images)

भारत में 2 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरु हो चुका है. जिसमें तमाम मुसलमान अल्लाह की रजा के लिए रोजा रख रहे हैं जो इस्लाम में नमाज के बाद प्रमुख हिस्सों के एक है. हर मुसलमान पर रोजा फर्ज है. रमजानों में रोजा नहीं रखने वालों अल्लाह की नजर में गुनाहगार माना जाता है. वहीं रमजानों के दौरान स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फोटो वायरल हो गई. जिसमें एनर्जी ड्रिंक पीते हुए नजर आए. उसके बाद फिर क्या था. यह मुद्दा सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया जो कि आम बात है ना जाने कितने मुसलमाल रोजा नहीं रखते है.

मगर, सबको को TRP चाहिए. देश में ओर भी काफी बड़ी समस्याए हैं. लेकिन टीवी चैनलों पर शमी का रोजा ना रखना मानों एक नेशनल मुद्दा बन गया. इस मुद्दे पर बड़ीृ-बड़ी डिबेट देखने को मिली. इस मामले पर मुस्लिम धर्म गुरूओं के पक्ष को जानने की की कोशिश की गई. इस्लाम के मुताबिक रोजा छोड़ना अच्छा नहीं माना जाता है. यह हर मुस्लिम पर फर्ज है. वहीं एक टीवी सेट पर जिस पर मौलाना शहाबुद्दीन ने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि, ''मैच के दौरान रोजा ना रखने और पानी पीने पर कार्रवाही होनी चाहिए''. वही उनकी इस बात पर शमी के भाई ने पलटवार किया. 

मोहम्मद शमी के भाई ने मौलाना को दिया ये जवाब 

इस विवाद पर भारतीय खिलाड़ी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन, मीडिया कहा पीछे रहने वाला था. शमी नहीं तो उनके भाई सही. जब तेज गेंदबाज के भाई मोहम्मद जैद से पूछा गया कि आपके भाई की रोजा ना रखने पर आलोचनाए की जा रही है. मौलाना मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रोजा ना रखने पर गुनाहगार बता रहा रहे हैं. जिसकी सफाई में जैद ने कहा कि 

''रोजा और नमाज हर मुस्लिम का फर्ज है. जब इंसान सफर में होता है, तो उसमें कई रियायतें हैं. इमाम साहब को इस्लाम की कुछ किताबें पढ़नी चाहिए. उनमें साफ-साफ लिखा है कि सफर के दौरान इंसान रोजा छोड़ सकता है और वह रोजा बाद में रख सकता है. इमाम साहब को लोगों को जागरुक करना चाहिए. ऐसे बयान सिर्फ टीआरपी के लिए दिए जाते हैं.''

दो पक्षों में बंटे फैंस 

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रोजा ना रखने पर सोशल मीडिया पर 2 तरह की प्रतिक्रियाए देखने को मिली है. पहला वो है जो शमी को सही ठहरा रहें हैं, उनके मुताबिक वह देश के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में देश पहले आता और धर्म बाद में. जबकि दूसरा पक्ष यह कि वह उन्हें रोजा रखकर खेलने की हिदायत दे रहे हैं. उदाहरण के तौर पर अफगाविस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी और साउथ अफ्रीका के हासिल हमला का उदाहरण दिया जा रहा है इन दोनों खिलाड़ियों को रोजे में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था. लेकिन, शमी के साथ कंडीशन दूसरी है. दुंबई में काफी गर्मी है जिसकी वजह से उन्हें रोजा रखने में दिक्कत हो रही होगी. 

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई हुआ गिरफ्तार, इस मामले में खानी पड़ेगी लंबी जेल की हवा

Mohammed Shami ind vs aus Champions trophy 2025