विराट कोहली के ब्रेक लेने पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, अब दिग्गज के खिलाफ लेंगे कड़ा एक्शन

Published - 04 Feb 2024, 05:53 AM

Virat Kohli के ब्रेक लेने पर अब BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिग्गज पर लेंगे कड़ा एक्शन

Virat Kohli: भारतीय टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की शुरुआती 2 मैचों का हिस्सा नहीं है. उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था. उनके बाकी 3 मैचों में हिस्सा लेने के लिए स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हर कोई यह जानने के लिए काफी उत्साहित कि विराट आगामी तीनों में हिस्सा लेंगे या नहीं? तो वहीं अब इस मामले पर बीसीसीआई के अधिकारी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Virat Kohli के ब्रेक लेने पर BCCI दी प्रकिक्रिया

Virat Kohli के रिप्लेसमेंट के लिए अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस खिलाड़ी पर रोहित लगाएंगे मुहर
Virat Kohli

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी और जसप्रीक बुमराह के 6 विकेट के चलते मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इस बीच टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. विराट की वापसी को लेकर हर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फैंस यह जानने के लिए काफी बेताब है कि क्या वह उन्हें इस सीरीज में खेलते हुए देख पाएंगे या नहीं.

बीसीसीआई के अधिकारी लगातार उनके संपर्क में बने हुए हैं. हालांकि, बीसीसीआई पहले अपनी प्रेस विज्ञप्ति में क्लियर कर चुकी है परिवार को प्रथमिकता देना पहले बनता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं इस बात की पुष्टी उनके सबसे करीबी दोस्त एबी डीविलियर्स ने कर दी है. डीविलियर्स का कहना है कि उन्होंने परिवार को समय देने का सही फैसला किया हैं.

दूसरा टेस्ट खत्म होते किए जा सकता है नई टीम का ऐलान

IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI) शुरूआती 2 मुकाबलों के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर चुकी है. विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं. इस मैच के खत्म होते ही नई टीम का ऐलान किया जा सकता है. उसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) वापसी करते हैं या नहीं.

इसके अलावा दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके रविंद्र जडेजा और केएल राहुल पर भी नजरे रहने वाली है. ये दोनों खिलाड़ी रिकवरी के लिए NCA में पुरजोर पसीना बहा रहे हैं. जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को बाहर कर सरफराज खान और रजत पाटीदार को आगामी 3 टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘क्या जरूरत है..’ टेस्ट के बीच BCCI के खिलाफ उतरे सौरव गांगुली, इस मामले पर सरेआम लगाई द्रविड़-जय शाह को फटकार

Tagged:

IND vs ENG 2024 team india bcci Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.