"उनकी वजह से ही...." युवराज सिंह नहीं, बल्कि इस शख्स को दिया अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में अपने विस्फोटक प्रदर्शन का श्रेय

Published - 29 Sep 2025, 01:52 AM | Updated - 29 Sep 2025, 01:55 AM

"Only because of him...." Not Yuvraj Singh, but Abhishek Sharma gave credit to this person for his explosive performance in Asia Cup 2025

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार रही है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सारे मैच जीतने के बाद अब एक बार फिर से खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर से ट्रॉफी जीत ली है।

एशिया कप 2025 के पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने ही काफी शानदार फॉर्म दिखाई है। टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव ने विरोधियों को गेंदबाजी से, तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों को परेशान कर लिया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: सुधरने को तैयार नहीं है पाकिस्तानी खिलाड़ी, हारिस रऊफ के बाद शाहीन अफरीदी ने भी की ये शर्मनाक हरकत

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे Abhishek Sharma

पिछले तीन मैचों में बैक टू बैक हाफ सेंचुरी लगाने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। इस खिताब को हासिल करने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनके लिए इस टूर्नामेंट में बतौर ओपनर आकर खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के समर्थन के चलते वह इस भूमिका में नजर आ पाए। उन्होंने कहा कि,

'कार पाना हमेशा एक खुशी की बात होती है। विश्व कप जीतने के बाद इस टीम में आना किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था, मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की और आपको कोच और कप्तान के समर्थन की आवश्यकता है, मुझे टूर्नामेंट की शुरुआत से ही यह मिल रहा था'।

आगे उन्होंने (Abhishek Sharma) कहा कि 'अगर मुझे शुरुआत मिलती है, तो मेरी टीम को जीतना चाहिए। कभी-कभी आप असफल होने वाले होते हैं लेकिन आपको प्रक्रिया का पालन करना होगा। मेरे पास एक योजना थी कि अगर मुझे पावरप्ले में स्पिनर मिलते हैं तो मैं पावरप्ले का उपयोग करने की कोशिश करूंगा, यहां तक ​​कि किसी भी प्रीमियम तेज गेंदबाज का, मैं पहली गेंद से ही गेंदबाजी करूंगा, चाहे गेंदबाज कोई भी हो'।

Abhishek Sharma ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने 44.86 की औसत और 200.00 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और 75 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। हालांकि, फाइनल में उनका बल्ला शांत रहा है। लेकिन इससे पहले के तीन लगातार मैचों में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाई है।

पाकिस्तान टीम 146 पर हुई ढ़ेर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतने के बाद पाक टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। जहां पर साहिबजादा फरहान की बल्लेबाजी के दम पर पाक टीम ने भारतीय टीम के लिए 146 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया की स्पिन के आगे पाक टीम के कुल 7 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही पवेलियन लौट गए। जिसके कप्तान सलमान अली आगा भी शामिल थे। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

तिलक वर्मा ने फाइनल में लगाई हाफ सेंचुरी

पाकिस्तान के खिलाफ 147 का लक्ष्य लेकर उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में ही अहम विकेट गिराए। टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) 5 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक रन और शुभमन गिल 12 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद संजू सैमसन ने 24 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद तिलक वर्मा ने अपनी हाफ सेंचुरी से टीम इंडिया को जीत दिलाई। तिलक वर्मा की 69 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने दो गेंद पहले ही जीत हासिल की। भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत के साथ ही खिताब भी अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें- "ये क्या ड्रामा है", पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या-अभिषेक हुए फ्लॉप, तो फैंस ने सुनाई खूब खरी-खोटी, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

team india IND vs PAK abhishek sharma asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर