IPL: यश दयाल नहीं बल्कि यह 3 गेंदबाज़ एक ओवर में दे चुके हैं सबसे ज्यादा रन, एक का तो बर्बाद हो गया करियर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL: यश दयाल नहीं बल्कि यह 3 गेंदबाज़ एक ओवर में दे चुके हैं सबसे ज्यादा रन, एक का तो बर्बाद हो गया करियर

IPL 2023 में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. इस बार बल्लेबाज़ों का बल्ला जमकर गरज रहा है. रिंकू सिंह ने एक ओवर में 29 रन मारकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन पीटाने वाले गेंदबाज़ों की चर्चा को बढ़ा दिया. आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल इतिहास के उन तीन गेंदबाज़ों की जिन्होंने अपने एक ओवर के स्पेल में सबसे अधिक रन लुटाए हैं. किसी गेंदबाज़ ने अपने ओवर में 37 रन दिए तो किसी ने 33 रन लुटाए. हालांकि इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी भी की.

प्रशांत परमेश्वरन (Prashant Parameswaran)

publive-image

इस लिस्ट में पहला नाम प्रशांत परमेश्वरन का आता है. इन्होंने IPL इतिहास में अपने एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाए हैं. दरअसल ये कारनामा क्रिस गेल ने किया था. साल 2011 में बैंगलौर अपना मुकाबला कोच्चि टस्कर्स के साथ खेल रही थी. गेल ने प्रशांत परमेश्वरन को अपना निशाना बनाया और चार छक्के और तीन चौके जड़ दिए. प्रशांत परमेश्वरन ने इस ओवर में एक नो गेंद भी फेकी थी और इस तरह गेल ने एक ओवर में 37 रन बटोर लिए थे. प्रशांत का ओवर आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे ओवर के तौर पर याद किया जाता है.

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

publive-image

आरसीबी के घातक गेंदबाज़ में शुमार हर्षल पटेल को साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के हरफन मौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपना निशाना बनाया था. साल 2021 में बैंगलौर और सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 5 छक्के और 1 चौका जड़ा था. जडेजा ने इस ओवर में 37 रन बनाए थे. लगभग 221 के स्ट्राइक रेट से जडेजा ने 28 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और सीएसके ने 193 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया था. हालांकि हर्षल पटेल ने इस ओवर के बाद मैदान पर ज़बरदस्त वापसी कर चुके हैं.

परविंदर अवाना (Parvinder Awana)

publive-image

मिस्टर IPL के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सुरेश रैना ने परविंदर अवाना के ओवर में 33 रन बनाए थे. साल 2014 में सीएसके अपना मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ खेल रही थी. क्वालीफायर 2 के इस मुकाबले में सुरेश रैना ने परविंदर अवाना के छठे ओवर में 5 चौके के साथ 2 छक्के जड़ कर 33 रन बटोर लिए थे. रैना ने इस मैच में अपनी धमाकेदार पारी से विपक्षी टीम पर जमकर बरसे थे. परविंदर को यह ओवर काफी महंगा पड़ा था और उनका नाम आईपीएल इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ो में शुमार हो गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 फुट हवा में लगाई छलांग, फिर मैदान पर चीखे-चिल्लाए बाबर आजम, तूफानी शतक जड़कर खास अंदाज में मनाया जश्न 

ipl Parvinder awana harshal patel IPL 2023