रोहित-विराट नहीं, वेस्टइंडीज दौरे पर ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र, अकेले दम पर जिता देगा टेस्ट सीरीज
Published - 05 Jul 2023, 09:22 AM

Table of Contents
Virat Kohli: लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाली है। 12 जुलाई से टीम के वेस्टइंडीज दौरे का आगाज होने जा रहा है। डोमनिका में दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर इसकी शुरुआत होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच गंवा देने के बाद टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। भारतीय टीम का एक खिलाड़ी विंडीज़ के खिलाफ तबाही मचा सकता है। इसके प्लेइंग इलेवन में होने से भारत की ताकत दोगुनी हो जाएगी।
Virat Kohli से बड़ा ब्रह्मास्त्र साबित होगा ये खिलाड़ी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला 12 जुलाई को डोमनिका में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए भारतीय बोर्ड ने कई खिलाड़ियों को टीम (Team India)में जगह दी है। लेकिन इन में से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग में मौका दे देते हैं तो वो तबाही मचा देगा। भारतीय टीम का ये ब्रह्मास्त्र और कोई नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त करेगा रिप्लेस, हर ओवर में जड़ता है 3 छक्के
इस वजह से हो सकते हैं Virat Kohli से ज्यादा घातक साबित
अक्षर पटेल स्विंग गेंदबाजी में माहिर हैं, जो वेस्टइंडीज के हालात में टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वह अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन ला कैरेबियाई बल्लेबाजों को तंग कर सकते हैं। उनके अंतिम एकादश में होने से टीम को बल्लेबाज और गेंदबाज का कॉम्बिनेशन का मिलेगा।
जिसके चलते वेस्टइंडीज के सामने भारतीय टीम संतुलित नजर आएगी। लिहाजा, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अगर वह टीम का हिस्सा बन जाते हैं तो विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं।
टीम को जिताए हैं कई मुकाबले
अक्षर पटेल ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अपनी घातक स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा किया है। उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाई है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इसके अलावा निचले क्रम पर उनकी धुआंधार बल्लेबाजी भी देखने को मिली है। इसी वजह से वह टीम के खतरनाक हथियार माने जाते हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्हें बल्लेबाजों में भी महारथ हासिल है। अपने इसी प्रदर्शन के बूते वह टीम इंडिया को जिताने का माद्दा रखते हैं।
क्या कहते हैं पिछले 10 मुकाबलों के आंकड़े
अगर अक्षर पटेल के पिछले दस टेस्ट मुकाबलों के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने तो उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने तीन मुकाबलों में अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा उनके बल्ले से 41 और 43 रन की पारी भी देखने को मिली है। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल छह विकेट हासिल की है।