AB de Villiers: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. भारत में हो रहे इस विश्व कप में बल्लेबाजों की धूम रहने की उम्मीद है. दुनियाभर की टीमें अपने तमाम स्टार बल्लेबाजों के साथ इस उम्मीद से भारत आई हैं कि विश्व कप में वे धमाका करेंगे. भारतीय टीम में भी कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और युवा सनसनी शुभमन गिल से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने जिस भारतीय बल्लेबाज की तारीफ की है वो न गिल हैं न रोहित हैं न कोहली हैं और न ही केएल राहुल.
एबी डीविलियर्स को पसंद है ये बल्लेबाज
दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्युब चैनल पर एक भारतीय बल्लेबाजी की तारीफ की है. डीविलियर्स ने कहा, 'मुझे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है. वो मीडिल ऑर्डर में आकर जैसी बल्लेबाजी करते हैं वो मुझे काफी अच्छा लगता है. वो हमेशा संयमित और शांत लगता है और शुभमन गिल की याद दिलाता है.' डीविलियर्स द्वारा कहे प्रशंसा के ये शब्द श्रेयस अय्यर के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.
AB De Villiers said, "I love watching Shreyas Iyer bat. I love what he does in the middle, always composed, very calm and reminds me of Shubman Gill". (AB YT). pic.twitter.com/NqmCB4uqUy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2023
जड़ा था धमाकेदार शतक
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी की वजह से लगभग 6 महीने क्रिकेट से दूर थे. एशिया कप 2023 में उन्होंने वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अच्छे टच में दिखे थे लेकिन इसके बाद फिर से इंजर्ड हो गए और फिर एशिया कप के मैच नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी सिर्फ 3 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इस बल्लेबाज ने 90 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलते हुए न सिर्फ अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा बल्कि भारत को जीत दिलाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने और प्लेइंग XI में अपना स्थान फिर से पक्का कर लिया.
विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण है अय्यर का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) काफी महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. वे 4 और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ पारी को संवारने की क्षमता रखते हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं. इसी वजह से तमाम बड़े खिलाड़ियों के बीच श्रेयस का प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में 47 वनडे मैचों में 46.18 की औसत से 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1801 रन बनाए हैं.