विराट कोहली या शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, फाइनल से पहले हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
विराट कोहली या शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, फाइनल से पहले हुआ ऐलान

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमों की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी टीमों को फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन सबसे बड़े परफॉर्मर की बात करें तो दो नाम ही मन में आते हैं. वो नाम हैं विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी.

कोहली ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक सबसे ज्यादा 711 रन बनाए हैं वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सर्वाधिक 23 विकेट लिए वो भी 6 मैचों में. इसलिए इन दोनों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इन 2 नामों की चर्चा के बीच ये पुरस्कार एक तीसरे खिलाड़ी को भी जा सकता है. जिसकी घोषणा हो चुकी है.

ये खिलाड़ी हो सकता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) विश्व कप 2023 में कमेंट्री कर रहे हैं और हर मैच का बेहतरीन विश्लेषण करने के लिए सुर्खियां भी बटोर रहे हैं. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी के नामों की चर्चा के बीच कार्तिक ने तीसरा बड़ा नाम लिया है जो इस पुरस्कार की दौर को रोचक बना सकता है. कार्तिक ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रुप में विराट या शमी नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लिया है.

Virat Kohli की जगह ये खिलाड़ी क्यों डिजर्व करता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड?

Rohit Sharma Rohit Sharma

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रुप में विराट कोहली (Virat Kohli)  की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम लेने की वजह को समझा जा सकता है. भारत ने लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई है. इस सभी मैचों में मिली जीत में रोहित की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने हर मैच की शुरुआती 5 या 6 ओवरों में ही विपक्षी टीम की गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की है कि भारत मैच में ऐसी स्थिति में आ जाता है कि उसे फिर पकड़ना मुश्किल हो जाता है.

रोहित ने बिना निजी आंकड़ों की परवाह की बेपरवाह और बेखौफ बल्लेबाजी से भारत को ऐसी शुरुआत दी है कि बाद के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग आसान हो गई है. कप्तान ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अन्य बल्लेबाजों के लिए खेल को आसान बनाया है. साथ ही उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की है और गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हुए विपक्षी टीम को कभी भी भारत के करीब नहीं आने दिया है. उनकी बेखौफ बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीता है.

विश्व कप 2023 में ऐसा रहा है अब तक कप्तान का प्रदर्शन

Rohit Sharma Rohit Sharma

विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 में टॉप स्कोरर हैं. इस धुरंधर ने 10 मैचों में 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 711 रन बनाए हैं जो एक एडिशन का रिकॉर्ड है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 1 शतक और 3 अर्धशतक 124 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं. विश्व कप 2023 के टॉप 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रोहित शर्मा का ही है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली से दुश्मनी खत्म होने के बाद फिर घमंड में आए नवीन उल हक, बोले- मैंने नहीं उन्होंने मुझसे…

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Virat Kohli Rohit Sharma Mohammed Shami Dinesh Karthik World Cup 2023